होम / 25 नवंबर को आ रही Toyota की ये 7 सीटर कार, जानें कीमत और फीचर, माइलेज भी दमदार

25 नवंबर को आ रही Toyota की ये 7 सीटर कार, जानें कीमत और फीचर, माइलेज भी दमदार

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 1, 2022, 7:53 pm IST

Toyota Innova HyCross launch date: भारत के 7 सीटर MPV सेगेमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ने जा रहा है। बता दें कि हाल ही में टोयोटा भारत में अपनी पॉपुलर MPV कार टोयोटा इनोवा का नया वर्जन लाने वाली है। इसे Toyota Innova HyCross नाम दिया जाएगा और ये हाइब्रिड कार होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की भारत में लॉन्चिंग 25 नवंबर को होने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, भारत से पहले इस गाड़ी को इंडोनेशिया के बाजार में लॉन्च किया जाना है। कंपनी 25 नवंबर को इसे पेश करने के साथ प्री-बुकिंग भी उसी दिन शुरू कर सकती है। इस गाड़ी के आने के बाद मारुति और किआ की MPV कारों के लिए मुकाबला बढ़ सकता है।

इतनी होगी इसकी कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक, गाड़ी की कीमत का ऐलान फरवरी में होने जा रहे 2023 ऑटो एक्सपो में किया जाएगा। भारत में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को 17.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ बेचा जाता है। इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड की कीमत भारत में लॉन्च होने पर 20 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। इनोवा हाईक्रॉस इनोवा क्रिस्टा की जगह लेगी या नहीं इस बात का खुलासा भी लॉन्चिंग के समय ही हो सकेगा। कंपनी इस अपकमिंग 7 सीटर MPV की टीजर इमेज भी दिखाई थी।

स्टाइलिंश कार ने खींचा सबका ध्यान

टीजर फोटो देखकर लगता है कि गाड़ी को काफी आक्रामक और क्रॉसओवर जैसा डिजाइन मिल सकता है। इस गाड़ी में अच्छा ग्राउंड क्लियरेंस और मस्कुलर स्टाइलिंग इस गाड़ी की खासियत होगी। हालांकि ये सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जिसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया जा सकता है। कुछ ऐसा ही हमने कंपनी की अर्बन क्रूजर हाईराइडर SUV में भी देखा था।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस: फीचर्स और इंजन

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड के फीचर्स की लिस्ट लंबी हो सकती है। इसमें कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होने की उम्मीद है। अनुमान है कि एमपीवी में 2.0-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन होगा। हालांकि, इंजन के पावर आउटपुट के बारे में अभी पता नहीं चला है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.