India News (इंडिया न्यूज), Train Mileage: हमारे देश में कई लोग कार या बाइक का इस्तेमाल करते हैं। जब वह इन वाहनों की खरीदारी करते हैं तो यह जरूर देखते हैं कि गाड़ी माइलेज कितना देती है। हर ग्राहक यह जानना चाहता है कि व्हीकल एक लीटर पेट्रोल या डीजल में कितना किलोमीटर तक साथ देगी। लेकिन क्या आपने सोचा है कि एक ट्रेन कितना माइलेज देती है। चलिए जानते हैं।
सबसे पहले तो ट्रेन का माइलेज उसकी कैटेगरी पर डिपेंड करता है। यानि जैसे हर गाड़ी एक जैसी नहीं होती ठीक वैसे ही ट्रेन भी अलग- अलग होती हैं। इसलिए वह माइलेज भी अलग- अलग देती है। वहीं डीजल से चलने वाले ट्रेन के इंजन उसकी पावर पर डिपेंड करता है। थोड़ा बहुत असर एरिया का भी पड़ता है जैसे कि ट्रैक पर कितना ट्रैफिक होता है।
6 लीटर डीजल में इतना माइलेज
- 12 डिब्बे वाली पैसेंजर ट्रेन: 6 लीटर डीजल में एक किलोमीटर का माइलेज।
- 24 डिब्बे वाली सुपरफास्ट ट्रेन:6 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर का माइलेज।
- 12 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन: 4.5 लीटर डीजल में एक किलोमीटर का माइलेज दे सकती है।
सुपरफास्ट और नॉर्मल पैसेंजर ट्रेन
पैसेंजर ट्रेन: इस तरह के ट्रेन को नॉर्मली ज्यादा स्टॉप्स पर रुकना पड़ता है। इस कारण यह स्पीड में नहीं चल सकती हैं। ऐेसे ट्रेन को हर थोड़ी देर में रुकने के लिए बार-बार ब्रेक और एक्सीलेटर का इस्तेमाल भी करना पड़ जाता है। इसके कारण ही इसका माइलेज कम होता है।
सुपरफास्ट ट्रेन: सबसे पहले तो इस ट्रेन की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज होती है। इसे ज्यादा नहीं रुकना पड़ता है। इसलिए इसमें माइलेज भी जबरदस्त होती है। सुपरफास्ट ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन की तुलना में बेहतर माइलेज देने में सक्षम है।
यह भी पढ़े:-
- 10 मिनट की चार्जिंग में 24 घंटे तक लें मजा, जानें इस ईयरबड्स की कीमत और फीचर्स के बारे में
- त्योहार के सीजन पर मर्सिडीज की खास पेशकश, अगले महीने लॉन्च होंगी ये दो लग्जरी गाड़ियां