India News(इंडिया न्यूज),Triumph Scrambler: ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स को भारतीय बाजार में कुल 2,62,996 रुपये में शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। वहीं ग्राहक इसे 10,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं, जो रिफंडेबल है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस मोटरसाइकिल को 25 से अधिक एक्सेसरीज के साथ पेश किया जाएगा, जो राइडर की व्यापक जरूरतों के अनुरूप डिजाइन किए गए हैं। ये मोटरसाइकिल ट्रायम्फ डीलर नेटवर्क पर उपलब्ध होगी। वहीं स्क्रैम्बलर 400 एक्स के इंजन की बात करे तो ये वही है, जो स्पीड 400 पर काम कर रहा है। ये ट्रायम्फ की नई टीआर सीरीज के इंजनों से संबंधित है। जिसकी क्षमता 398.15 सीसी है और ये एक लिक्विड-कूल्ड यूनिट है। ये अधिकतम 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड यूनिट है।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस मोटरसाइकिल में स्पीड 400 एक रोडस्टर है इसलिए इसमें दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। जबकि, स्क्रैम्बलर 400 एक्स फ्रंट में 19-इंच अलॉय व्हील और रियर में 17-इंच यूनिट के साथ आता है। इसके अलावा स्क्रैम्बलर 400 एक्स में डुअल-पर्पस टायर भी मिलेंगे। डिजाइन के मामले में स्क्रैम्बलर 400 एक्स एक हेडलाइट ग्रिल, रेडिएटर गार्ड, स्प्लिट सीट सेटअप, नाबदान गार्ड, हैंडगार्ड, हैंडलबार ब्रेस और एक लंबे फ्रंट मडगार्ड के साथ आती है।
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 में दोनों सिरों पर सस्पेंशन ट्रैवल को 150 मिमी तक बढ़ा दिया गया है। वहीं, स्पीड 400 के फ्रंट में 140 मिमी और पीछे 130 मिमी सस्पेंशन ट्रैवल है। स्पीड 400 पर 300 मिमी डिस्क की तुलना में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स पर
स्विचेबल एबीएस पेश किया गया है।
ये भी पढ़े
Benefits of Mixture of Fenugreek Seeds Ajwain & Black Cumin: सर्दियों का भक्षक है इन…
MEA Slams American News Reports: भारतीय विदेश मंत्रालय ने 3 जनवरी, शुक्रवार को अमेरिकी मीडिया…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम अवैध तरीके से शहर में रहने…
क्या आपने कभी सोच है कि आजीवन कारावास की सजा सिर्फ 14 से 20 साल…
EPFO Rules Changed: साल 2025 में EPFO से जुड़े अहम बदलावों को किया गया लागू,…
India News (इंडिया न्यूज) Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…