India News (इंडिया न्यूज़), Triumph Street Triple R, नई दिल्ली: ब्रिटेन की दो पहिया निर्माता कंपनी ट्रॉयम्फ ने दो नई सुपर बाइक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनमें स्ट्रीट ट्रिपल 765 आर और आरएस शामिल है। दोनों बाइक्स को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया गया है।
दमदार इंजन
ट्रॉयम्फ ने स्ट्रीट ट्रिपल 765 आर में 765 सीसी का इनलाइन तीन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। इससे बाइक को 118.4bhp और 80Nm का टॉर्क मिलता है। स्ट्रीट ट्रिपल 765 आरएस में भी यही इंजन दिया गया है। हालांकि इस बाइक का इंजन 128.2bhp की पावर और 80Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स
कंपनी ने 2023 स्ट्रीट ट्रिपल रेंज में फुल एलईडी लाइटिंग, कार्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, विली कंट्रोल, लिंक्ड ब्रेकिंग सिस्टम, क्विक शिफ्टर, राइडिंग के लिए रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर मोड जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं आरएस में लैप टाइमर, क्रूज कंट्रोल, पांच इंच टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ, अतिरिक्त ट्रैक राइडिंग मोड मिलता है।
कीमत
ट्रॉयम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर की कीमत 10.16 लाख रुपये है। इसके सिल्वर वेरिएंट की कीमत 10.43 लाख रुपये होगी।
आरएस के सिल्वर आईस की कीमत 11.81 लाख रुपये रखी गई है। वहीं इसके कार्निवल रेड और कॉस्मिक येलो की कीमत 12.07 लाख रुपये होगी।
इनसे होगा मुकाबला
ट्रॉयम्फ की स्ट्रीट ट्रिपल रेंज भारतीय बाजार में डुकाटी मॉन्स्टर, डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी2, बीएमडब्ल्यू एफ900 आर और कावासाकी जेड900 जैसी बाइक्स के साथ मुकाबला करेगी।
यह भी पढ़ें- आउटेज के बाद मेटा ने बहाल की अपनी सोशल मीडिया सेवाएं, 2 घंटें रहीं ठप