ऑटो-टेक

TVS iQube: ई-मोबिलिटी को बढ़ाने के लिए टीवीएस ने किया करार, जोमैटो को देगी 10 हजार आईक्यूब स्कूटर

India News (इंडिया न्यूज़), TVS iQubeनई दिल्ली: टीवीएस और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देकर प्रदूशन को कम करने के लिए एक करार हुआ है। इसके तहत अगले दो साल में टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की 10 हजार यूनिट्स जोमैटो को डिलीवर करेगा। इसकी शुरुआत हैदराबाद से हुई जहां टीवीएस ने जोमैटो को 50 यूनिट्स दीं। साझेदारी के तहत इन स्कूटर्स को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की भी सुविधा मिलेगी।

फीचर्स

TVS iQube, PC- TVS Motor

कंपनी ने आईक्यूब में कई खूबियां दी हैं। इसमें 5-इंच टीएफटी स्क्रीन, एलईडी लाइट, फ्लिप की, यूएसबी मोबाइल चार्जर, बैटरी लेवल और लो बैटरी इंडीकेटर दिए गए हैं। इसके अलावा डिस्टेंस टू एंपटी, साइड स्टैंड इंडीकेशन, एंटी थेफ्ट अलर्ट, लाइव लोकेयसन स्टेटस और 32 लीटर का स्टोरेज जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

रेंज

इकोनॉमी मोड मे चलाने पर टीवीएस आईक्यूब 100 किमी की रेंज देता है। वहीं पावर मोड में चलाने पर इसकी रेंज 75 किमी हो जाती है। इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर की बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है।

कीमत

TVS iQube, PC- TVS Motor

दिल्ली में आईक्यूब इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये है। स्मार्ट कार्ड फीस, आरटीओ रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, हैंडलिंग चार्ज मिलाकर कुल कीमत 1.62 लाख हो जाती है। हालांकि इसके बाद फेम सब्सिडी और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी के बाद स्कूटर की ऑन-रोड कीमत 1.24 लाख रुपये होगी।

यह भी पढ़ें- 

DIVYA

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

42 minutes ago

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

4 hours ago