India News (इंडिया न्यूज़), TVS iQube, नई दिल्ली: टीवीएस और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देकर प्रदूशन को कम करने के लिए एक करार हुआ है। इसके तहत अगले दो साल में टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की 10 हजार यूनिट्स जोमैटो को डिलीवर करेगा। इसकी शुरुआत हैदराबाद से हुई जहां टीवीएस ने जोमैटो को 50 यूनिट्स दीं। साझेदारी के तहत इन स्कूटर्स को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की भी सुविधा मिलेगी।
कंपनी ने आईक्यूब में कई खूबियां दी हैं। इसमें 5-इंच टीएफटी स्क्रीन, एलईडी लाइट, फ्लिप की, यूएसबी मोबाइल चार्जर, बैटरी लेवल और लो बैटरी इंडीकेटर दिए गए हैं। इसके अलावा डिस्टेंस टू एंपटी, साइड स्टैंड इंडीकेशन, एंटी थेफ्ट अलर्ट, लाइव लोकेयसन स्टेटस और 32 लीटर का स्टोरेज जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
इकोनॉमी मोड मे चलाने पर टीवीएस आईक्यूब 100 किमी की रेंज देता है। वहीं पावर मोड में चलाने पर इसकी रेंज 75 किमी हो जाती है। इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर की बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है।
दिल्ली में आईक्यूब इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये है। स्मार्ट कार्ड फीस, आरटीओ रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, हैंडलिंग चार्ज मिलाकर कुल कीमत 1.62 लाख हो जाती है। हालांकि इसके बाद फेम सब्सिडी और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी के बाद स्कूटर की ऑन-रोड कीमत 1.24 लाख रुपये होगी।
यह भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus 2025: देशभर में कोरोना वायरस के आतंक के बाद…
Hindu Dharm 16 Sanskar Arth: हिंदू धर्म के प्रमुख 16 संस्कारों का क्या है अर्थ
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: भरतपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके का एक वीडियो…
India News (इंडिया न्यूज़),Jabalpur News: अगर आपको नवीन शिक्षा सत्र में अपने बच्चों की ड्रेस…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: सोलन के पावर हाउस सबस्टेशन के मुख्य मार्ग पर…
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची से…