इंडिया न्यूज़, Tech News : माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भारत के कुल 46,000 अकाउंट को बैन कर दिया है। Twitter ने मई महीने की एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि गैर-सहमति नग्नता, बाल यौन शोषण जैसी सामग्री वाले अकाउंट Twitter ने बैन किये है। इनमे कुल 43,656 अकाउंट है। ऐसे ही आंतकवाद को बढ़ावा देने वाले करीब 2,870 ट्विटर एकाउंट्स को बंद किया गया है। सभी मिलकर लगभग 46,000 अकाउंट को बैन किया है।
Twitter को 26 अप्रैल 2022 से लेकर 25 मई 2022 तक केवल भारत से 1,698 शिकायतें मिली है। इसमें से 1,366 शिकायतें सिर्फ ऑनलाइन दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की मिली है। इसके आलावा 111 शिकायतें घृणित आचरण की मिली है। हेरफेर मीडिया और गलत सुचना की 111 शिकायतें आई है।
जबकि संवेदनशील वयस्क सामग्री की 28 शिकायतें मिली थी। इनके अलावा URLs के खिलाफ 1,621 कार्यवाई की गई है इसमें 1,077 मामले ऑनलाइन उत्पीड़न के थे और घृणित आचरण के 362 मामले थे। URL की बात करें 154 मामले संवेदनशील वयस्क सामग्री के मिले जिन्होंने मानदंडों का उल्लंघन किया था।
ट्विटर ने करीब 115 अकाउंट कि शिकायतों पर भी कार्रवाई भी की है। Twitter ने इसपर कहा कि इस प्लेटफार्म पर खुद को व्यक्त करने के लिए सभी का स्वागत है। लेकिन जो दूसरों की आवाज को दबाने का प्रयास करें या फिर परेशान करें हम ऐसा व्यवहार बर्दाश नहीं करेंगे, जिसमें धमकी देना या फिर किसी डर का अभाव हो।
Google ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा है कि स्वचालित पहचान के मध्य से गूगल ने अपने प्लेटफार्म से करीब 3,93,303 खराब सामग्री को ठीक किया है। जो बाल यौन शोषण और हिंसक चरमपंथी सामग्री पर आधारित थी। कंपनी ने लगभग 62,673 टुकड़ों की सामग्री को यूजर्स की शिकायतों के अनुसार हटा दिया है।
Whatsapp ने भी घोषणा कि है की उसने करीब 19 लाख अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। कंपनी ने कहा की उसने IT नियम 2021 के अनुसार यह कदम उठाया है। कंपनी ने केवल अप्रैल में मिली शिकायतों के बाद लगभग 16.6 लाख अकाउट्स पर कार्यवाई की है। Whatsapp के अनुसार मई में 528 शिकायतें मिली और केवल 24 खातों पर करवाई की गई। अप्रैल ने 123 खातों पर करवाई की जबकि 844 खातों पर वॉट्सऐप को शिकायत रिपोर्ट मिली थी।
भारत सरकार ने अब 2021 के IT नियमों के तहत आदेश दिए है की जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म के उपयोगकर्ता 5 मिलियन से अधिक है वह अब हर महीने मासिक रिपोर्ट पेश करेगा।
ये भी पढ़े : शानदार फीचर्स के साथ Xiaomi 12S सीरीज आज होगी लॉन्च, यहाँ जानिए कैसे देखे लाइव इवेंट
ये भी पढ़े : मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 अल्ट्रा SoC के साथ Xiaomi 12T जल्द होगा लॉन्च, जानिए लीक डिटेल्स
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…