इंडिया न्यूज़, Tech News: ट्विटर अधिकारियों ने एक ब्रीफिंग में बताया कि वह हर रोज करीब 10 लाख स्पैम अकाउंट को प्लेटफार्म से हटा रहे है। कंपनी का मुख्या उद्देश्य स्पैम अकाउंट को टारगेट करना है ताकि प्लेटफॉर्म पर एक बेहतर वातावरण स्थापित किया जा सके। क्योंकि कुछ ही समय पहले टेस्ला के CEO एलन मस्क ने ट्विटर को चेतावनी दी थी कि स्पैम अकाउंट की संख्या को काम किया जाए।
कुछ ही समय पहले एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने की डील की थी। एलन मस्क ने कहा कि अगर कंपनी यह नहीं दिखती की उसके डेली एक्टिव यूजर में से 5 प्रतिशत अकाउंट से कम फेक अकाउंट है तो उन्हें इस डील के बारे में फिर से विचार विमर्श करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ट्विटर ने फेक अकाउंट को काफी कम आंका है। आपको बता दे की फेक अकॉउंट वह होते है जो गलत जानकारी को फैलते है।
ट्विटर के अनुसार हर तीन महीने में फेक खातों को 5 प्रतिशत से काम किया जाता है जो एक्टिव यूजर है। कपंनी के अनुसार फेक अकाउंट देखने के लिए हज़ारो खातों की रेंडम सैंपलिंग की जाती है उसकी समीक्षा की जाती है। अकाउंट की सत्यता को जानने के लिए IP एड्रेस, मोबाइल नंबर, और एक्टिव होने पर प्रतिक्रिया देखी जाती है। इसके आलावा लोकेशन की भी जांच की जाती है।
ट्विटर ने कहा कि फेक खातों से ट्विटर अच्छी तरह से परिचित है। कंपनी काफी समय फेक अकाउंट के अनुमानों की जानकारी यूएस सिक्योरिटी एवं एक्सचेंज कमीशन को दे रही है। यह भी कहा की इसका अनुमान बहुत काम हो सकता है। कहा जा रहा है कि पिछले महीने ट्विटर ने लाखों दैनिक ट्वीट्स पर रॉ डाटा के फायरहोज की पहुंच एलन मस्क को दी है। जबकि कंपनी या फिर एलन मस्क ने इस बात की अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़े :लॉन्च से पहले लीक हुई Xiaomi 12 Lite की स्पेसिफिकेशन्स, इन कलर ऑप्शन में होगा लॉन्च
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…