इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Twitter Down in India: Gmail के बाद अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter भारत के कई हिस्सों में काम करना बंद कर दिया है। आपको बता दें इससे पहले कल यानि 12 अक्टूबर को gmail के सर्वर डाउन चल रहे थे जिसकी वजह से यूजर किसी को ईमेल करने में असमर्थ थे। वहीं आज देशभर से कई यूजर्स की तरफ से Twitter सर्विस के डाउन होने की सूचना दी जा रही है। (Twitter Down in India)

साथ ही Downdetector वेबसाइट की तरफ से Twitter के डाउन होने की सूचना मिल रही है। अब तक की सूचना के मुताबिक Twitter सर्विस बुधवार सुबह से ही देश के कई हिस्सों में बाधित चल रही है, जिससे देश के कई हिस्सों में यूजर्स को Twitter इस्तेमाल में दिक्कत हो रही है। (Twitter Down in India)

Twitter यूजर्स ने करवाई शिकायत दर्ज (Twitter Down in India)

Downdetector की रिपोर्ट की मने तो 450 से ज्यादा Twitter यूजर्स की तरफ से शिकायत मिली है। इसमें से करीब 55 फीसदी यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है कि Twitter इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है। जबकि 11 फीसदी लोगों ने सर्वर डाउन होने की सूचना दी है। इस मामले में Twitter की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया।

Also Read : Telegram Account Delete Process टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने का ये है सबसे आसान तरीका

Also Read : Gmail Down : भारत के कई हिस्सों में Gmail सर्विस हुई डाउन

Connect With Us : Twitter Facebook