India News, (इंडिया न्यूज), ,नई दिल्ली: हाल ही में ट्वीटर का नाम बदल कर X कर दिया गया है. इसके साथ ही इसका लोगों भी चेंज हो गया है. यहां तक कि प्ले स्टोर पर भी ऐप के लोगों और नाम को अपडेट किया गया है.
ट्विटर के मालिक एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जहां एक ओर गंभीर आरोपों के साथ इंडोनेशिया ने अपने देश से इस प्लेटफार्म को बैन कर दिया है. अब इस यूजरनेम को लेकर कहा जा रहा है कि मस्क ने इसे एक्जिस्टिंग यूजर से चुराया है.
आरोप है कि ये हैंडल पहले से किसी के पास मौजूद था लेकिन मस्क ने कंपनी का नाम बदलते ही इसे उस यूजर से छीन लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, @X हैंडल पहले जीन एक्स ह्वांग नाम के एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत था. आपको बता दें कि यह ऑरेंज फोटोग्राफी नामक कंपनी के को-फाउंडर हैं. उनका आरोप है कि ये यूजरनेम करीब 16 साल पहले पंजीकृत कराया था, हालांकि, अब ये उनके पास नहीं है.
एक रिपोर्ट की मानें तो ह्वांग से यूजरनेम को लेकर न मस्क ने बात की, न ही कंपनी की और से कोई मैसेज आया. बिना इजाजत यह कदम उठाया गया. मस्क की कंपनी ने यूजरनेम छीन लिया. बुधवार को ह्वांग ने अपने नए हैंडल @x12345678998765 पर ट्वीट कर लिखा “अंत भला तो सब भला”. आपको बता दें कि उनके इस ट्वीट को 119K से अधिक लाइक और 15.3K रीट्वीट मिले हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. जब कंपनी ने किसी यूजर का नाम छीना हो. इससे पहले भी मस्क पर कई लोगों के यूजरनेम छीनने का आरोप लग चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Gasoline: इलेक्ट्रिक बुलेट की एंट्री! रेंज और खासियत जान हो जाएंगे हैरान
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…