India News (इंडिया न्यूज़), Twitter, नई दिल्ली: ट्विटर प्रमुख एलन मस्क ने शनिवार को ट्विटर से जुड़े क्रिएटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स को रिप्लाई में आए विज्ञापनों के लिए पेमेंट करना शुरू कर देगी। एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की। आपको बता दें कि शुरुआत में ट्विटर ने क्रिएटर्स को पेमेंट करने के लिए 5 मिलियन डॉलर का फंड अलग से रखा है।
मस्क ने कहा कि एक्स/ट्विटर कुछ ही हफ्तों में क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा। हालांकि इसके लिए यूजर का वेरिफाइड अकाउंट होना जरूरी है। यानी केवल वेरिफाइड यूजर अकाउंट वाले क्रिएटर्स को दिए जाने वाले विज्ञापन ही मान्य होंगे।
एलन मस्क ने यह भी कहा कि यह प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स को ऑप्ट-इन करने वाले सब्सक्राइबर्स के ईमेल एड्रेस मुहैया कराएगा। इससे क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म को आसानी से छोड़ सकेंगे और अपने सब्सक्राइबर्स को अपने साथ ले जा सकेंगे। बता दें कि मस्क ने अप्रैल में घोषणा की थी कि प्लेटफॉर्म अब ट्विटर से पैसे कमाने में मदद करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही ट्विटर जुलाई से न्यूज पब्लिशर्स को एक क्लिक के साथ प्रति लेख के आधार पर यूजर्स से सब्सक्रिप्शन लेने की भी परमिशन देगा।
ब्लू टिक के लिए ट्विटर यूजर्स से हर महीने राशि चार्ज करती है। भारत में भी वेरिफाइड यूजर्स को लगभग 900 रुपये में मासिक सब्सक्रिप्शन लेना होता है। वर्तमान में ट्विटर के 353.90 मिलियन यूजर्स हैं। वहीं इसके मोनेटाइजेशन योग्य डेली एक्टिव यूजर 237.8 मिलियन हैं।
ये भी पढ़ें- 14 जून को आएगा इन्फिनिक्स का नया फोन, कीमत होगी इतनी
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…