India News (इंडिया न्यूज़), Triumph-Bajaj bikes, नई दिल्ली: ट्रॉयम्फ ने भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता बजाज के साथ मिलकर दो नई बाइक्स को पेश किया है। ट्रॉयम्फ की Speed 400 और Scrambler 400X को भारत में ही बनाया गया है। कंपनी की ओर से पेश की गई यह अब तक की सबसे छोटे इंजन वाली बाइक्स हैं।
दमदार होगा इंजन
ट्रॉयम्फ ने दोनों बाइक्स में 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह बाइक्स को 40 पीएस पावर और 37.5 एनएम का टॉर्क देगा। कंपनी ने इस लिक्विड-कूल्ड इंजन को छह स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जिसे स्विच ऑफ भी किया जा सकता है। इनमें ड्यूल चैनम एबीएस, डिस्क ब्रेक,17 और 19 इंच के अलॉय व्हील्स, 43 एमएम के यूएसडी फॉर्क्स, रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। साथ ही एलसीडी स्क्रीन, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, राइड बाय वायर थ्रोटल, ऑल एलईडी लाइट्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए इन बाइक्स में स्टीयरिंग लॉक और एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजर है। इसके अलावा 25 आधिकारिक एक्सेसरीज के विकल्प भी दिए गए हैं।
कब होगी लॉन्च?
भारतीय बाजार में दोनों बाइक्स को 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से कीमत की जानकारी भी लॉन्च के समय ही दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-
- भारतीय टीवी बाजार में कोडक का कमाल, पेश किए आठ नए स्मार्ट टीवी
- मानसून में ऐसे रखें अपनी कार का ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी