India News ( इंडिया न्यूज़ ) Upcoming Skoda SUV : चेक रिपब्लिक की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी स्कोडा ऑटो इंडियन मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है। बता दें, अब स्कोडा ऑटो इंडिया नई सब कांपैक्ट एसयूवी पेश करने वाला हैं। स्कोडा की समय के साथ बिक्री भी बढ़ रही है। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए स्कोडा की कोई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो हम आपको स्कोडा की अपकमिंग सब कांपैक्ट एसयूवी के दमदार फीचर्स के बारे में बताने जा रहें है।

इंजन

हालांकि अभी इसके इंजन सेटअप के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं मिली हैं, लेकिन संभावना है कि नई स्कोडा सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी के 1.0ल TSI टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी।

डिजाइन

बता करें इसकी डिजाइन की तो नई स्कोडा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसे मॉडल्स को टक्कर देगी। यह मॉडल स्कोडा के इंडिया 2.5 प्रोजेक्ट के अंतर्गत आएगा और यह MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर ऑफिसियली होगी। वहीं, MQB A0 IN प्लेटफॉर्म फॉक्सवैगन ग्रुप के MAB A0 प्लेटफॉर्म का एक ब्रांच है, जिसे विशेष रूप से विकासशील बाजारों के लिए तैयार किया गया है। स्कोडा ने पहले ही अपने स्लाविया और कुशाक मॉडल के लिए इस आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया है। यह प्लेटफ़ॉर्म अत्यधिक लोकलाइज है और इसे अलग-अलग व्हीलबेस और कई सस्पेंशन कॉन्फ़िगरेशन को एडजस्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें – iPhone 15 Series Manufacturing Cost: आईफोन 15 सीरीज को बनाने में आता है इतना खर्चा, कंपनी को मिलता है खूब प्रॉफिट