India News (इंडिया न्यूज़), Komaki SE, नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Komaki ने अपने SE इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इसमें ज्यादा माइलेज के साथ कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे। SE रेंज में तीन मॉडल्स हैं। इनमें इको, स्पोर्ट और स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड शामिल हैं।
ट्रेंडी लुक के लिए Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुअल डिस्क ब्रेक और नए एलईडी डीआरएल डिजाइन दिए गए हैं। इसमें LiFePO4 बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह फायर रेसिस्टेंट है। इसकी बैटरी को चार से पांच घंटों में 100% तक चार्ज किया जा सकता है।
इको मॉडल फुल चार्ज पर 75-90 किमी तक की रेंज देता है। स्कूटर का स्पोर्ट मॉडल 110-140 किमी की रेंज ऑफर करता है। वहीं एसई स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड मॉडल 150-180 किमी की रेंज के साथ आएगा।
Komaki SE में 3000 वॉट हब मोटर, एलईडी फ्रंट विंकर्स, पार्किंग असिस्ट, 50 एएमपी कंट्रोलर, रिवर्स एसिस्ट के साथ क्रूज कंट्रोल मिलेगा। इसके अलावा ऑन-बोर्ड नेविगेशन, टीएफटी स्क्रीन, ऑन-द-मूव कॉलिंग ऑप्शन, साउंड सिस्टम और रेडी-टू-राइड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
इको मॉडल की कीमत 96,968 रुपये और स्पोर्ट की कीमत 1,29,938 रुपये है। वहीं स्पोर्ट परफॉर्मेंस अपग्रेड वेरिएंट की कीमत 1,38,427 रुपये रखी गई है। यह सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।
यह भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…