India News (इंडिया न्यूज), G20 Summit, नई दिल्ली: अगले माह जी 20 (G20 Summit) शिखर सम्मेलन का शानदार आयोजन होने जा रहा है। जिसकी तैयारी जोरो शोरो से हो रही है। इसमें दुनियाभर के दिग्गज देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
जान लें कि सितंबर में 8 से लेकर 10 तारीख तक इस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस बीच लग्जरी गाड़ियों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सम्मेलन से पहले 7 सितंबर को जी 20 देशों, यूरोपीय संघ (European Union) और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष नई दिल्ली पहुंच जाएंगे।
कई देशों के प्रतिनिधि अपने देश से अपनी गाड़ी नई दिल्ली लाना चाह रहे हैं। वो कितनी गाड़ियां लाना चाह रहे हैं इसे लेकर उन्होंने सूचना भी दे दी है।
दरअसल उनके वाहनों की लिस्ट बहुत अधिक है जो दिल्ली पुलिस और सरकार के लिए चुनौती से कम नहीं है। यही कारण है कि दिल्ली पुलिस ने एक प्रस्ताव भेजा है।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अमेरिका (US) की ओर से 76-80 गाड़ियों को लाने का प्रस्ताव रखा गया था। तो वहीं चीन (China) की ओर से 46 गाड़ियां को लाने की पेशकश की गई है।
इतना ही नहीं अन्य देशों से भी कई वाहनों के लाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जैसे तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), फ्रांस और यूरोपीय संघ। कई देशों में लेफ्ट हैंडेड ड्राइविंग वाहन है जो देश के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
ऐसे में दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ड्यूटी टाइट है। इसी कारण दिल्ली पुलिस की ओर से अमेरिका और चीन की ओर से वाहनों के प्रस्ताव में कटौती करने की मांग की गई है।
इसे लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से अपने अतिथि देशों को सुचित कर दिया गया है।
जिसे लेकर अतिथि देशों ने अपनी सहमति जता दी है। सूत्र के अनुसार अमेरिका अपनी ओर से 60 गाड़ियों को लेकर आने के लिए राजी हुआ है। वहीं चीन के साथ बातचीत जारी है। दोनों ही देशों से 20-25 वाहनों को कम करने का आग्रह किया गया है।
यह भी पढ़ें:-
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…
India News (इंडिया न्यूज), Sushila Meena Viral Cricketer: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…