India News (इंडिया न्यूज), G20 Summit, नई दिल्‍ली: अगले माह जी 20 (G20 Summit) शिखर सम्मेलन का शानदार आयोजन होने जा रहा है। जिसकी तैयारी जोरो शोरो से हो रही है। इसमें दुनियाभर के दिग्गज देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

जान लें कि सितंबर में 8 से लेकर 10 तारीख तक इस सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस बीच लग्जरी गाड़ियों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सम्मेलन से पहले  7 सितंबर को जी 20 देशों, यूरोपीय संघ (European Union) और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष नई दिल्ली पहुंच जाएंगे।

कई देशों के प्रतिनिधि अपने देश से अपनी गाड़ी नई दिल्ली लाना चाह रहे हैं। वो कितनी गाड़ियां लाना चाह रहे हैं इसे लेकर उन्होंने सूचना भी दे दी है।

दरअसल उनके वाहनों की लिस्ट बहुत अधिक है जो दिल्ली पुलिस और सरकार के लिए चुनौती से कम नहीं है। यही कारण है कि दिल्ली पुलिस ने एक प्रस्ताव भेजा है।

इतनी गाड़ियों को लाने का प्रस्ताव

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अमेर‍िका (US) की ओर से 76-80 गाड़ियों को लाने का प्रस्ताव रखा गया था। तो वहीं  चीन (China) की ओर से 46 गाड़ियां को लाने की पेशकश की गई है।

इतना ही नहीं अन्य देशों से भी कई वाहनों के लाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जैसे तुर्की, संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE), फ्रांस और यूरोपीय संघ। कई देशों में लेफ्ट हैंडेड ड्राइविंग वाहन है जो देश के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

वाहनों को कम करने की मांग

ऐसे में दिल्‍ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ड्यूटी टाइट है। इसी कारण दिल्‍ली पुलिस की ओर से अमेरिका और चीन की ओर से वाहनों के प्रस्ताव में कटौती करने की मांग की गई है।

इसे लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से अपने अतिथ‍ि देशों को सुचित कर दिया गया है।

जिसे लेकर अतिथ‍ि देशों ने अपनी सहमति जता दी है। सूत्र के अनुसार अमेर‍िका अपनी ओर से 60 गाड़ियों को लेकर आने के लिए राजी हुआ है। वहीं चीन के साथ बातचीत जारी है।  दोनों ही देशों से 20-25 वाहनों को कम करने का आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़ें:-