iPhone 14 Issue: ऐप्पल (Apple) ने 7 सितंबर, 2022 को नई स्मार्टफोन सीरीज, iPhone 14 Series को लॉन्च किया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन के कुछ मॉडल्स को काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिले है। साथ ही कई यूजर्स काफी नाराज भी नज़र आए, क्योंकि लॉन्च के बाद से ही फोन में कई सारी नई दिक्कतें और परेशानी सामने आ रही हैं। अब हाल ही में एक और समस्या iPhone यूजर्स के सामने आकर खड़ी हो गई है। जिसपर उन्होंने काफी बवाल मचाया और लोग इससे काफी नाराज हैं। बता दें कि जब इस बात पर बवाल मचा तो ऐप्पल ने इसपर एक रिएक्शन भी दिया है।
आपको बता दें कि MacRumors की लेटेस्ट रिपोर्ट के हिसाब से iPhone 14 Series के सभी मॉडल्स यानी iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के कईं यूजर्स को एक समस्या फेस करनी पड़ रही है। दरअसल ऐसे कई आईफोन 14 यूजर्स हैं जिनके पास बार-बार मैसेज आ रहा है ‘सिम नॉट सपोर्टेड’ (SIM Not Supported)। इस मैसेज के आने के बाद फोन बिल्कुल फ्रीज़ कर जाता है। अब इस पर यूजर्स काफी भड़क गए है।
साथ ही बता दें कि इस बग की सूचना iPhone 14 Series की निर्माता कंपनी, ऐप्पल के पास पहुंच चुकी है। ऐप्पल ने इस बग को अक्नॉलेज किया है और फिलहाल कोई पक्का सोल्यूशन नहीं दिया है। इस मामले में MacRumors का ऐसा कहना है कि यूजर्स को अगर ‘सिम नॉट सपोर्टेड’ का मैसेज नजर आता है तो वो थोड़ी देर इंतजार करके देख सकते हैं कि मैसेज जाता है या नहीं। अगर नहीं जाता है तो बिना सिम कार्ड के वो फोन सेटअप करने की कोशिश कर सकते हैं और फोन के लिए अपडेट भी चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: धमाकेदार डिस्काउंट पर मिल रहें हैं ये Apple iPhone, जानें बहतरीन ऑफर्स – India News
India News (इंडिया न्यूज)UP News: यूपी के बस्ती जिले से एक शर्मनाक खबर सामने आई है,…
India News (इंडिया न्यूज़),Anandiben Patel: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज भवन में…
Milk For Constipation: कब्ज की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है और इसका असर…
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले…
Manmohan Singh:सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को याद करते हुए कहा, "वह मेरे मित्र, दार्शनिक…
India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash Case: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या के बाद…