India News (इंडिया न्यूज़), 2023 Tata Nexon: अक्टूबर से फेस्टिव सीजन का आगाज हो जाएगा। उससे पहले ही ओटो सेक्टर अलर्ट मोड में आ चुका है। ताकि उस वक्त ग्राहकों के लिए गाड़ियां बाजार में उपलब्ध कराया जा सके। बता दें कि फेस्टिव सीजन के शुरू होने से पहले लगातार एक से बढ़कर एक बेस्ट गाड़ियां कंपनियां लॉन्च कर रही हैं। जिसके कारण ऑटो बाजार में कॉम्पटीशन बहुत टाईट हो गया है। साथ ही ग्राहको के सामने आज कई नई गाड़ियों का ऑप्शन है। इस रेस में टाटा मोटर्स कैसे पीछे रह सकता है।
कंपनी इस माह अपनी नई नेक्सन फेसलिफ्ट बाजार में उतारने के लिए तैयार है। कंपनी की ओर से नई एसयूवी लेकर एक वीडियो ब्रोशर शेयर किया गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस ट्रिम्स लगाया गया है। बता दें कि फिलहाल यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी लिस्ट में शुमार है। कंपनी की ओर से इसे और अधिक शानदार और फ्यूचरिस्टिक रुप दिया गया है। बता दें कि नए कोर ट्रिम लेवल स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस हैं।
फीचर
- बेस ट्रिम में कोई इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं है
- इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक बेसिक तौर पर एक फुल डिजिटल यूनिट है,
- इसमें मैनुअल एसी,
- डुअल फ्रंट एयरबैग,
- एलईडी डीआरएल,
- एलईडी टेल लाइट्स,
- हैलोजन रिफ्लेक्टर हेडलाइट्स,
- स्टील व्हील और ब्लैक डोर हैंडल जैसे एलिमेंट्स हैं।
स्मार्ट तकनीक
- 16 इंच के अलॉय व्हील,
- वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन
- बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन,
- निचले डैशबोर्ड पर लेदरेट क्लैडिंग,
- 360-डिग्री कैमरा,
- ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर, क्रूज़ कंट्रोल,
- सीक्वेंट एलईडी इंडिकेटर के साथ और भी कई दमदार फीचर्स आपको मिलेंगे
यह भी पढ़ें:-
- बार- बार Smartphone का Storage हो रहा फुल, अभी करें ये रामबाण इलाज
- Bike Care Kit: 600 रुपये में बाइक केयर कीट, जाने कहां मिल रहा