इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
पिछले कई दिनों से Vivo के नए स्मार्टफोन Vivo Y53s की लीक रिपोर्ट सामने आ रही थीं, हालांकि अब कंपनी ने आखिरकार Vivo Y53s को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y53s को 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज है। Vivo Y53s में 33W की फास्ट चार्जिंग है। Vivo Y53s का मुकाबला Redmi Note 10 Pro Max और Samsung Galaxy M51 जैसे स्मार्टफोन से होगा।
Read maore :- PUBG: New State के Pre-registration शुरू, जानिए कैसे करें Register
Vivo Y53s एक 4G स्मार्टफोन है जो 6.5-इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1080 x 2408 पिक्सेल का फुल एचडी+ रेसोल्यूशन, 20:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो और 84% के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो भी है।
अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो यह एक ट्रिपल सेटअप कैमरा के साथ आता है जिसमें 64MP का मेन लेन्स, 2MP का मैक्रो सेन्सर और 2MP का डेप्थ-सेन्सिंग यूनिट शामिल है। सका फ्रंट कैमरा 16MP का है और f/2.0 ऐपर्चर के साथ आता है।
Read More :- सामने आ गए हैं iPhone 14 के फीचर्स
माली G52 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक हेलियो G80 CPU पर चलने वाला वीवो का यह स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज की सुविधा के साथ आता है। यूजर माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाक करके स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। यह फोन 5,000 mAh की बैटरी और 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
सुरक्षा के लिए इस फोन के साइड में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है और साथ हि फेस अनलॉक की सुविधा भी दी गई है। 3.5mm का हेडफोन जैक है और ये फोन एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है और इसके ऊपर फन टच ओएस 11.1 भी दिया गया है।
Read More :- Whatsapp ने किया नए सेफ्टी फीचर का एलान
आपको बता दें कि यह फोन भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और अब इसे नाइजीरिया में लॉन्च किया गया है। जहां भारत में इसे 19,490 रुपये ($265) पर लॉन्च किया गया था नाइजीरिया में इसकी कीमत $207 (15,219 रुपये) है। नाइजीरिया में यह ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से, ब्लैक ग्रीन और ब्लू पर्पल, दो रंगों में उपलब्ध है।
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की इस साल की…
Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जो अपने बीयर बाइसेप्स चैनल के लिए जाने जाते हैं,…
Last Words of Before Death: इतने कठिन होते है मृत्यु से पहले इंसान के वो…
Bad Cholesterol: आज कल की खराब जिवनशैली और खान-पान में बदलाव के कारण लोगो को…
अजहर के पिता अल्लाह बख्श शब्बीर एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर थे। उनका परिवार डेयरी…
भूकंप की तीव्रता पहले 8.8 दर्ज की गई थी। लेकिन बाद में अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण…