इंडिया न्यूज़, Gadgets News: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo T1X को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 15,000 रुपये से कम कीमत पर पेश किया है। डिवाइस के स्पेसिफिकेशन चीनी मॉडल से कुछ अलग हैं। बजट डिवाइस होने के बाद भी इसमें 90Hz डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी मिलती है। यह एक 4जी स्मार्टफोन है। आइये जानते हैं इसके कुछ ख़ास फीचर्स
कीमत की बात करें तो Vivo T1X के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं इसके 128GB स्टोरेज वैरिएंट की शुरूआती कीमत 12,999 रुपये होगी, जबकि इसके टॉप वरिएंट जिसमे 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मिलती है उसकी कीमत 14,999 रुपये है। डिवाइस को ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हैंडसेट की बिक्री 27 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर होगी। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफ बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो वीवो टी1एक्स 6.58-इंच डिस्प्ले से लैस है जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली LCD स्क्रीन और 90.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लेस है, जो एड्रेनो 610 जीपीयू के साथ आता है। कंपनी ने फ़ोन में हीटिंग को कंट्रोल करने के लिए इसमें 4 लेयर कूलिंग सिस्टम दिया है।
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में, एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरा ऐप सुपर एचडीआर, मल्टी-लेयर पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, पैनोरमा, लाइव फोटो, सुपर नाइट मोड के साथ बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलते है।
वीवो ने डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को बढ़ाने का विकल्प भी दिया है। फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। वीवो टी1एक्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर का सपोर्ट है। हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 के साथ आता है। कंपनी ने माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल कर इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने का भी विकल्प दिया है।
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…