India News(इंडिया न्यूज ):Vivo ने 28 अगस्त यानी आज Vivo V29e को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को खास फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। सभी का ध्यान खिंचने वाला इसका 50MP का सेल्फी कैमरा है। वहीं प्राइमरी कैमरा 64MP का है। यह 5जी हैंडसेट है। प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 695 SoC का है। आइए जानते हैं इस धांसू फोन की कीमत और फीचर्स।
Vivo V29e ने इस फोन को दो अलग-अलग वेरियंड 128 और 256 स्टोरेज में लॉन्च किया है। इन दोनों ही वेरियंट में 8GB रैम मिलती है। भारत में इसकी कीमत 26,999 रुपये से 28,999 रुपये तक है। Vivo ने आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू कलर में ग्राहकों के लिए पेश किया है। मजेदार बात, आर्टिस्टिक ब्लू धूप में रंग बदल लेने में सक्षम है।
इस फोन का डिजाइन सिल्मि है, इसकी मोटाई केवल 7.57mm है। Vivo 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले देता है, फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन (2400×1080 पिक्सल) है। इसमें 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा को शामिल किया गया है, और कंपनी का कहना है कि, यह सेल्फी कैमरा ‘आई ऑटो फोकस’ पर काम करता है, जिससे यह बेहतर और अधिक विश्वसनीय फोकस यूजर्स को प्रदान करता है।
Vivo V29e में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर मिलता है। 44W का फास्ट चार्जिंग उपलब्ध है। 5000mAh की धाकड़ बैटरी बैकअप भी मिलता है। Vivo ने इस स्मार्टफोन में दो कैमरा सेंसर दिया हैं – एक 64-मेगापिक्सल OIS कैमरा और 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा। इस स्मार्टफोन का कैमरा पोर्ट्रेट, माइक्रो मूवी, हाई-रिज़ॉल्यूशन, पैनोरामा, स्लो-मो, डबल एक्सपोज़र, डुअल व्यू, सुपरमून, और लाइट इफेक्ट्स जैसी फिचर्स को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें-5 सितंबर को यह कंपनी लॉन्च करेगी 10200mAh बैटरी और 8 जीबी रैम के साथ टैबलेट, जानें इसकी खूबियां
Viral News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा सांसद की मटन पार्टी में भारी बवाल…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को ब्यावर जिले के मसूदा…
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…