इंडिया न्यूज़, Gadgets News : वीवो ने अपनी Y-सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन Vivo Y72t 5G को जोड़ दिया है। यह स्मार्टफोन चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है। आपको बता दे ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर के साथ लैस है। साथ ही यह डिवाइस डिवाइस फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच के साथ एक बड़ा डिस्प्ले प्रदान करता है। आइये आगे जानते है इस फ़ोन की खास स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।
वीवो वाई72टी में 6.58 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 401पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। यह 60Hz रिफ्रेश रेट पैनल के साथ आता है जो वाटरड्रॉप नॉच के अंदर सेल्फी शूटर के लिए जगह बनाता है।
वीवो वाई-सीरीज़ हैंडसेट एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर और G57 GPU को स्पोर्ट करता है। यह 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस Android 11 पर आधारित ओरिजिनओएस 1.0 को बूट करता है।
Vivo Y72t डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50MP का प्राइमरी शूटर और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, Y72t 8MP के फ्रंट शूटर पर निर्भर करता है। Vivo Y72t में 6000mAh की बैटरी यूनिट और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
Vivo Y72t तीन कलर ऑप्शन- इंटरस्टेलर पाउडर, डीप सी ब्लैक और ब्लू सी में आता है। यह एक टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रदान करता है। हैंडसेट का वजन 200 ग्राम और माप 163.87 x 75.33 x 9.17 मिमी है।
Vivo Y72t दो कॉन्फ़िगरेशन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के साथ आता है। वीवो हैंडसेट के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 16,260 रुपये है। जबकि, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 18,580 रुपये है।
Vivo Y72t अभी चीन में उपलब्ध है। वीवो ने अभी तक हैंडसेट के लिए वैश्विक कीमत की डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें : Tecno Pova 3 के कल लॉन्च से पहले सामने आया फर्स्ट लुक, कीमत और फीचर्स भी हुए लीक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Kashi Varanasi: गंगा की मिट्टी को घर नहीं ले जाना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज),Raipur South By Election Result: रायपुर दक्षिण उपचुनाव से जुड़ी एक बड़ी…
AR Rahman की बासिस्ट Mohini Dey ने उनके साथ रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, किया…
India News(इंडिया न्यूज)Kalpana Soren and Jharkhand Result: झारखंड विधानसभा चुनाव में अब तक हुई मतगणना…
CM Yogi Praised After Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
वहीं इसके अलावा ब्रिटेन दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली देश है। इसे बाद नंबर जापान…