India News ( इंडिया न्यूज़ ) Vivo X100 Pro: वीवो ने 14 नवंबर को चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन- X100 और X100 Pro को लॉन्च किया है। अब कंपनी ने तय किया है इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेंगे। नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर सहित कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग पिछले महीने से शुरू कर दी थी। जानिए Vivo X100 और Vivo X100 Pro के फीचर्स और कीमत।Vivo X100 और Vivo X100 Pro
बात करें Vivo X100 और X100 Pro के फीचर्स की तो , X100 पांच हजार एमएएच की बैटरी से लैस है, लेकिन 100W चार्जर को सपोर्ट करता है। वहीं वीवो X100 प्रो में 5,400 एमएएच की बैटरी है जो 120W वायर्ड चार्जर के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन16GB तक LPDDR5T रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ धमाकेदार एंट्री करेगा।
पिछले महीने जब इसे चीन में लॉन्च किया गया था, तब Vivo X100 की कीमत 3,999 युआन (लगभग 45,600 रुपये) थी, वहीं X100 Pro सीरीज की कीमत 4,999 युआन (लगभग 57,000 रुपये) थी। ग्लोबल स्तर पर फोन की कीमत की अभी तय नहीं हुई है। चीन में ये फोन चार कलर ऑप्टिव चेन ये ब्लैक, स्टार ट्रेल ब्लू, सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट में लॉन्च किए गए थे।
ये भी पढ़ें –
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…