India News (इंडिया न्यूज), Vi to Jio Port: कई यूजर टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) सिम से परेशान हैं। कोई नेटवर्क में दिक्कत, तो वहीं कोई 5जी सर्विस ना मिलने से नाराज़ है।
यही कारण है कि कई लोग अपना नंबर Reliance Jio में पोर्ट (MNP) करने का सोच रहे हैं। बहुत से लोग हैं जिन्हे उसकी जानकारी नहीं है कि आखिर यह कैसे किया जाता है। तो आज हम आपको बताएंगे घर बैठे यह काम कैसे कर सकते हैं।
आसान तरीका
- सबसे पहले अपने मौजूदा नंबर (वीआई) से 1900 पर एक मैसेज सेंड करें।
- उसके बाद मैसेज में PORT (Capital Letter) स्पेस 10 अंकों का मोबाइल नंबर लिखकर भेजना है; जैसे PORT 1234567890 (मोबाइल नंबर) लिखकर भेज दें, = उस मोबाइल नंबर को डालना है जिसे पोर्ट कराना हैं।
- मैसेज भेजने के बाद आपके नंबर पर एक UPC (यूनिक पोर्ट कोड) और एक्सपायरी डेट मिल जाएगी।
- इस कोड को लेकर अपने पास के जियो स्टोर या फिर जियो रिटेलर पर जाएं।
- जियो स्टोर पर आधार कार्ड या एड्रेस प्रूफ, आइडेंटिटी प्रूफ को साथ लेकर जाएं।
- दस्तावेज देने के बाद पोर्ट प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा।
- लगभग पांच दिनों में नया नंबर एक्टिवेट हो जाएगा।
- जब तक आपका जियो नंबर एक्टिवेट नहीं हो जाता तब तक आपका मौजूदा (वीआई) नंबर चलता रहेगा।
यह भी पढ़ें:-