India News (इंडिया न्यूज़), चेक कार निर्माता Volkswagen ने अपनी Taigun SUV को GT Edge Trail Edition में लॉन्च कर दिया है। भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक का ये रेगेड वर्जन, जो चुनौतीपूर्ण इलाके से निपटने की अपनी क्षमताओं का वादा करता है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।
इसके डिजाइन की अगर बात करें तो Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition में ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट और निचली ग्रिल पर बोल्ड क्रोम एक्सेंट मिलता है। वहीं इसके किनारों पर नए ट्रेल इंस्पायर्ड ग्राफिक्स, फंक्शनल रूफ रेल,रूफ फॉइल, ब्लैक कलर के डोर और रेड एक्सेंट के साथ ही ओआरवीएम दिए गए हैं। इसके अलावा ओआरवीएम में पडल लैंप भी मिलता हैं। वहीं, इसको 16 इंच के अलॉय व्हील और रियर में ट्रेल बैज में दिए गया है।
VW Taigun GT Edge Trail Edition के केबिन में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ ही 3डी फ्लोर मैट, ट्रेल बैजिंग के साथ लेदरेट सीट कवर और एसएस फुट पैडल भी दिया हैं। केबिन का बाकी हिस्सा वैसा ही है। ट्रेल एडिशन ताइगुन 1.5 जीटी वेरिएंट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
जिसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इसके बाद वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ईएससी, टीपीएमएस और एक्टिव सिलेंडर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (एसीटी) को भी इसमें शामिल किया गया है।
इसके इंजन हुड के तहत ही, टाइगुन ट्रेल संस्करण समान 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ संचालित रहेगा, जो कि 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स विकल्पों के साथ यह आता है। ये इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
ये भी पढ़े
सैमसन को तैयारी शिविर में शामिल नहीं होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया…
India News (इंडिया न्यूज), Accident News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में दर्दनाक हादसा से परिवार…
India News (इंडिया न्यूज), Dausa Train Accident: दिल्ली-जयपुर रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज), Boat Accident: बिहार के कटिहार जिले में एक बड़ा नाव हादसा…
ट्राजन तोप को भारत और फ्रांस ने मिलकर बनाया है। इसे लार्सन एंड ट्रुबो (L&T)…
Rashtriya Janata Dal: राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पास किया…