( इंडिया न्यूज़,  Want to enjoy a cheap car, these 4 cars are getting less than Rs 1 lakh): कार खरीदने की तमन्ना हर किसी की होती है लेकिन सभी की जेब इसकी इज्जात नहीं दे पाती है। ऐसे में अपनी इस इच्छा को कहीं ना कहीं दबा दिया जाता है।

कार खरीदने का सपना सेकंड हैंड कार को खरीदकर भी पूरा किया जा सकता है। कम खर्च में अगर घर में कार आ रही है तो शायद पुरानी कार खरीदने में भी कोई बुराई नहीं है। अगर आप यूज्ड कार (used car) खरीद सकते हैं तो आइए मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर लिस्टेड सेकंड हैंड कारों के बारे में जानते हैं जो 1 लाख से कम में खरीदी जा सकती हैं।

 Maruti 800 STD BSII

मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट मारुति 800 एसटीडी बीएसआईआई कार लिस्ट की गई है। यहां पर इस कार को 50 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। इस कार का 2008 मॉडल मिल रहा है जो 82367 किलो मीटर तक चल चुकी है। ये फर्स्ट ओनर कार पेट्रोल इंजन और पानीपत नंबर के साथ है।

Maruti Wagon R LXI

मारुति वैगन आर LXI को आगरा के नंबर से बेचा जा रहा है। मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर इसका 2006 मॉडल 45 हजार में लिस्टेड है। पेट्रोल इंजन की ये कार 75730 किलो मीटर तक चल चूकी है, जो कि एक फोर्थ ओनर कार है।

 Maruti Alto LXI

मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर Alto LXI का 2008 मॉडल सेल किया जा रहा है। यहां इसकी कीमत 40 हजार रुपये है। इस फोर्थ ओनर कार ने 135725 किलो मीटर तय कर रखा है।

Maruti Swift VDI

मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर स्विफ्ट वीडीआई कार को 30 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। इसका नंबर विजयवाड़ा का है जो 2012 मॉडल की है और 115337 तक चल चूकी है.