India News (News), Threads Web Version Launch Date: इन दिनों सोशल मीडिया में कंपनीयां बहुत तेजी से बदलाव तो कर ही रही हैं साथ में नए-नए ऐप्स भी लॉन्च किया जा रहा है। कुछ माह पहले एक्स को मात देने के लिए थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया गया था। अब  दिग्गज कंपनी मेटा, थ्रेड्स ऐप का वेब वर्जन लाने को तैयार है।

कंपनी थ्रेड्स ऐप का वेब वर्जन अगले हफ्ते लाइव कर सकती है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार लॉन्चींग की डेट अभी फाइनल नहीं हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अगले महीने भी लॉन्च किया जा सकता है।

पिछले हफ्ते, थ्रेड्स और इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने यह साफ किया था कि थ्रेड्स का वेब वर्जन का इंटरनली टेस्ट किया जा रहा है। इस ऐप को मोबाइल यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

थ्रेड्स को अच्छा रिस्पॉन्स!

जान लें  थ्रेड्स ऐप 5 जुलाई 2023 को लॉन्च हुआ था। हालांकि इस ऐप को शुरुआत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था। लेकिन धीरे- धीरे इसका ट्रैफिक कम हो रहा।

एक रिकॉर्ड सेट करते हुए थ्रेड्स ने सिर्फ 5 दिन में 100 मिलियन का ट्रैफिक हासिल कर लिया था। एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो  थ्रेड्स पर एक्टिव यूजर्स की संख्या बहुत कम हो गई है, जो  लगभग 10 मिलियन पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: Elon Musk हटाने वाले हैं  X(ट्विटर) का यह फीचर, बताया सेंसलेस