होम / क्या है Google का सेफ सर्च फीचर, जानिए कितना है आपके लिए खास?-Indianews

क्या है Google का सेफ सर्च फीचर, जानिए कितना है आपके लिए खास?-Indianews

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : June 3, 2024, 12:09 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Google Safe Search: इस समय दुनिया में करीब 3.5 बिलियन लोग Google Chrome का इस्तेमाल कर रहे हैं। Google की यह सर्विस हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गई है। अगर हमें कुछ भी सर्च करना होता है तो हम Google की इस सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस सर्विस का इस्तेमाल हम हर रोज अपनी सर्च के लिए करते हैं। उसमें कई ऐसे फीचर हैं जिनके बारे में हमें नहीं पता होता। इन्हीं में से एक फीचर है Google Safe Search। Safe Search को अश्लील कंटेंट को छिपाने के लिए दिया जाता है। तो आइए जानते हैं कि हम अलग-अलग डिवाइस में कैसे सेफ सर्च को इनेबल कर सकते हैं और यह क्या है।

क्या है सेफ सर्च फीचर?

बता दें कि, जब भी आप Google पर सर्च करते हैं तो हमें सेफ सर्च फीचर को इनेबल करना चाहिए। सेफ सर्च इनेबल करने से होता यह है कि जब हम कुछ सर्च करते हैं तो उसके रिजल्ट से अश्लील कंटेंट फिल्टर हो जाता है। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि अश्लील कंटेंट क्या होता है। अश्लील कंटेंट में एडल्ट कंटेंट, हिंसा जैसी कंटेंट शामिल होती है।

Johnny Depp को देख कंफ्यूज हुए फैंस, Shahrukh के साथ कर दिया कंपेयर -IndiaNews

सेफ सर्च फोन में कैसे करें ऑन?

  • अपने डिवाइस पर Google ऐप खोलें।
  • सबसे ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • सेटिंग्स पर टैप करें और Hide Explain Results पर टैप करें।
  • आप यहां स्लाइडर का इस्तेमाल करके फंक्शन को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
  • लैपटॉप या डेस्कटॉप पर इन चरणों का पालन करें
  • डेस्कटॉप ब्राउज़र में, Google.com पर जाएँ और सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  • अब खुलने वाले पॉप-अप में, सर्च सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  • सर्च सेटिंग्स के शीर्ष पर, आपको सुरक्षित खोज चालू करने के लिए एक चेक बॉक्स दिखाई देगा।
  • यदि यह खाली है, तो फ़ंक्शन को सक्षम करने के लिए इसे क्लिक करें।
  • यदि इसमें चेक मार्क है, तो इसे बंद करने के लिए इसे क्लिक करें।
  • अब नीचे स्क्रॉल करें और सेव पर क्लिक करें।

USA: ऑनलाइन प्यार, होने वाली थी मुलाकात, लड़की ने गूगल किया नाम सच जान उड़े होश-Indianews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.