इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
जाने-माने मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए end-to-end encryption का ऐलान कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी चैट बैकअप को सुरक्षित रख सकेंगे। कंपनी का मानना है कि end-to-end encryption फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा और हैकर्स उनके चैट बैकअप तक नहीं पहुंच सकेंगे। Facebook के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि हम WhatsApp को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए end-to-end encryption विकल्प को जोड़ने जा रहे हैं। व्हाट्सएप इस पैमाने पर पहली वैश्विक मैसेजिंग सेवा है जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग और बैकअप की पेशकश करता है।
Read More :- Windows 11 रिलीज डेट और जानिए बाकी सभी फीचर्स
WhatsApp Messenger से की जाने वाली चैट्स के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फ़ीचर का इस्तेमाल किया जाता है। एंड टू एंड एन्क्रिप्शन फ़ीचर से यह पक्का हो जाता है कि मैसेज और कॉल सिर्फ़ आपके और आपके कॉन्टैक्ट के बीच ही रहें। कोई और, यहाँ तक कि WhatsApp भी उन्हें पढ़, सुन और देख न पाए। आसान भाषा में, एंड टू एंड एन्क्रिप्शन कुछ ऐसे काम करता है कि भेजे जाने से पहले मैसेज एक ऐसे डिजिटल लॉक से सुरक्षित किए जाते हैं, जिन्हें देखने या सुनने के लिए एक डिजिटल चाभी की ज़रूरत होती है जो सिर्फ़ मैसेज पाने वाले व्यक्ति के पास होती है। बीच में इन मैसेजेस या कॉल्स को कोई देख, पढ़ या सुन नहीं सकता है। यह सब ऑटोमैटिकली होता है। अपने मैसेज सुरक्षित करने के लिए आपको कोई सेटिंग ऑन करने की कोई ज़रूरत नहीं होती है।
Read More :- Lenovo ने लॉन्च किया अपना नया टैबलेट जानिए फीचर्स
व्हाट्सएप के मुताबिक, end-to-end encryption फीचर से यूजर का चैट बैकअप डिवाइस चोरी होने के बाद भी सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा यूजर्स आसानी से चैट हिस्ट्री को नए डिवाइस में ट्रांसफर कर सकेंगे। व्हाट्सएप के नए end-to-end encryption फीचर को आने वाले दिनों में एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। फिलहाल, इस फीचर पर काम चल रहा है।
WhatsApp की तरफ से मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, जिसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद यूजर एक ही WhatsApp अकाउंट को एक साथ चार डिावाइस में चला पाएंगे। कंपनी ने भरोसा दिया है कि मल्टी डिवाइस फीचर एंड टू एंड एन्क्रिप्शन से समझौता नहीं करेगा। मौजूदा वक्त में एक WhatsApp अकाउंट को एक ही डिवाइस में चलाने की सुविधा मिलती है। WhatsApp ने बताया कि उसकी तरफ से एक नये Missed Group Calls फीचर पर काम किया जा रहा है। मतलब अगर आपको किसीन ने ग्रुप कॉल के लिए इनवाइट किया है। लेकिन किसी वजह से आपने ग्रुप कॉल्स को मिस कर दिया है, तो नये फीचर की मदद से बाद में भी ग्रुप कॉल को ज्वाइन किया जा सकेगा।
Read More :- सामने आ गए हैं iPhone 14 के फीचर्स
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…