ऑटो-टेक

WhatsApp: भारत में वाट्सएप ने लाखों अकाउंट पर लगाई रोक, यूजर्स ने की शिकायत

India News(इंडिया न्यूज),WhatsApp: व्हाट्सएप ने एक रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल नवंबर में भारत में 71 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। कंपनी ने आईटी नियम 2021 के तहत सोमवार को यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि कंपनी ने यह कार्रवाई 1 से 30 नवंबर के बीच की है. इनमें से 19 लाख से ज्यादा अकाउंट को कंपनी ने कोई शिकायत मिलने से पहले ही ब्लॉक कर दिया था.

देश में इसके 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के देश में 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। कंपनी ने कहा है कि इस रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों के साथ-साथ उन पर की गई कार्रवाई और खुद कंपनी द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई है.

नवंबर में देशभर से रिकॉर्ड 8841 शिकायतें मिलीं और करीब छह पर कार्रवाई हुई। इस दौरान मेटा ने फेसबुक पर 1 करोड़ 83 लाख और इंस्टाग्राम पर 47 लाख आपत्तिजनक कंटेंट हटाये. 1 से 30 नवंबर के बीच, फेसबुक को भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 21,149 रिपोर्टें प्राप्त हुईं।

ये भी पढ़े

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago