WhatsApp Monthly User safety report July: मेटा के द्वारा जुलाई महीने के वॉट्सऐप की सेफ्टी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है की कंपनी ने जुलाई में 72 लाख भारतीय अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म से बैन किया है। कंपनी की कहना है कि 1 से 31 जुलाई के बीच उसने 72,28,000 वॉट्सऐप अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है जबकि 31,08,000 खातों को बिना किसी शिकायत के पहले ही बैन कर दिया गया था। इन अकाउंट को कंपनी ने खुद की मॉनिटरिंग के तहत बैन किया है।
बैन किे गए इतने अकाउंट
बता दें भारत में 550 मिलियन से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जुलाई महीने में कंपनी को रिकॉर्ड 11,067 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं थी जिसमें से कंपनी ने 72 पर एक्शन लिया। कार्रवाई का मतलब या तो किसी खाते पर प्रतिबंध लगाना है या परिणामस्वरूप पहले से प्रतिबंधित खाते को बहाल करना है। मेटा ने ये भी बताया कि उसने वॉट्सऐप के अलावा जुलाई 2023 में भारत में फेसबुक से 21 मिलियन खराब सामग्री पर प्रतिबंध लगाया। साथ ही जुलाई 2023 में ही इंस्टाग्राम से 5.9 मिलियन खराब सामग्री को भी डिलीट किया गया।
अपने अकाउंट को बैन होने से बचाने के लिए ना करें ये काम
वॉट्सऐप उन अकाउंट को बैन करता है जो कंपनी की टर्म्स एंड कंडीशन के खिलाफ जाकर प्लेटफॉर्म पर एक्टिव होते हैं। अगर आप वॉट्सऐप पर अश्लील, गैर कानूनी, मानहानि, धमकाने, नफरत फैलाने या अन्य गलत कामों में लिप्त होते हैं तो कंपनी आपका अकाउंट बैन कर सकती है। अगर आप नहीं चाहते कि आपका अकाउंट बैन हो तो इसके लिए कंपनी की टर्म्स एंड कंडीशन के तहत ही अकाउंट को ऑपरेट करें।
ये भी पढ़ें –
- G20 Summit: जी-20 पर सज रही दिल्ली, विदेशी मेहमानों के स्वागात के लिए तैयार है देश, काफिला के साथ मेट्रो स्थगित, जानिए पूरी खबरGhosi by-election :
- आज घोसी विधान सभा में होंगे उप चुनाव, कुल 10 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला