WhatsApp New Accidental Delete Feature: मेटा (Meta) का मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया भर के लाखों लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि कंपनी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए अपडेट्स देती रहती है। अब ऐसे ही कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत गलती से डिलीट किए गए मैसेज को अनडू किया जा सकता है। जी हां, वॉट्सऐप ने सोमवार को नए ‘Accidental Delete’ फीचर की शुरुआत की है, जो एक नई सुरक्षा परत की तरह काम करती है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी ने एक बयान में बताया कि जब आप किसी गलत व्यक्ति या ग्रुप में मैसेज भेज देते हैं और गलती से ‘डिलीट फॉर एव्रीवन’ (Delete For Everyone) के बजाय ‘डिलीट फॉर मी’ (Delete For Me) पर क्लिक कर देते है, तो उन्हें समस्या हो सकती है। कंपनी ने इसी समस्या को हल करने के लिए, ‘Accidental Delete’ फीचर को पेश किया है।
ये फीचर गलती से हटाए गए मैसेज को पांच-सेकंड की विंडो दे कर यूजर्स की मदद करेगा और इसे ‘डिलीट फॉर मी’ से ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ पर क्लिक करने देगा।
आपको बता दें कि ये फीचर यूजर्स को हटाए गए एक मैसेज को जल्दी से Undo करने के लिए कुछ सेकेंड देती है। वहीं, ये फीचर एंड्रॉयड और आईफोन उपकरणों पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
पिछले महीने, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में एक नए ‘मैसेज योर सेल्फ’ (Message Your Self) सुविधा के लॉन्च की घोषणा की। ये नोट्स, रिमाइंडर और अपडेट भेजने के लिए आपको अपने खुद के नंबर पर मैसेज करने देता है। इस सुविधा के साथ, यूजर वॉट्सऐप पर अपनी टू-डू लिस्ट को भी मैनेज करने के लिए नोट्स, रिमाइंडर, शॉपिंग लिस्ट जैसे मैसेज भेज सकते है।
India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur: नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न और अपराधों में वृद्धि पर…
India News (इंडिया न्यूज),Teacher recruitment in UP: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को बहुत जल्द ही 500…
Blue Veins: पैरों पर उभरी नीली नसों को अनदेखा न करें यह वेरिकोज वेन्स या…
India News (इंडिया न्यूज),Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील में एंटी करप्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Kaiumr News: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के अखिलासपुर गांव के…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Schools Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के एक और नामी…