India News (इंडिया न्यूज), Will Cathcart: डेटा चोरी मामले में वॉट्सऐप हेड विल कैथकार्ट ने एलन मस्क को आईना दिखाया है। हाल ही में एलन मस्क ने मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें ऐप पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। एलन मस्क ने अपने एक्स पोस्ट में कहा था कि वॉट्सऐप हर रात अपने यूजर्स का डेटा ट्रांसफर करता है। वॉट्सऐप हेड ने मस्क के इन आरोपों का खंडन किया और लोगों को ऐप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर के बारे में समझाया।
विल कैथकार्ट ने एलन मस्क के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि कई लोगों ने यह बात कई बार कही है लेकिन एक ही बात को बार-बार दोहराना सही नहीं है। इसे दोहराने का कोई मतलब नहीं है। वॉट्सऐप यूजर्स की सुरक्षा को गंभीरता से लेता है, इसलिए उनके निजी मैसेज को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट किया जाता है।
विल कैथकार्ट ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि अगर यूजर अपनी चैट का बैकअप लेना चाहते हैं तो वे अपने क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर का इस्तेमाल करके एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के जरिए ऐसा कर सकते हैं। इसके बाद विल ने एक वॉट्सऐप FAQ का लिंक शेयर किया है, जिसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से बैकअप लेने के स्टेप बताए गए हैं।
कैसे लें End-to-End एनक्रिप्टेड बैकअप
- इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को अपने फोन में वॉट्सऐप ऐप ओपन करना होगा।
- इसके बाद सेटिंग्स में जाकर चैट्स ऑप्शन में जाकर चैट बैकअप पर टैप करें।
- यहां दिए गए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप ऑप्शन को चुनें और इसे ऑन करें।
- इसे ऑन करने के लिए आपसे पासवर्ड सेट करने या 64 डिजिट की एन्क्रिप्टेड की जेनरेट करने के लिए कहा जाएगा।
- यूजर अपनी सुविधा के अनुसार पासवर्ड या की जेनरेट कर सकते हैं और अपने चैट बैकअप को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सेव भी कर सकते हैं।
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने फेसबुक या मेटा को लेकर एक्स पर कोई बयान दिया हो। इससे पहले भी मस्क कई बार मार्क जुकरबर्ग को लेकर बयान दे चुके हैं।