इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Whatsapp Hidden Settings 2021 : वॉट्सएप भारत ही नहीं पूरे विश्व की सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली और लोकप्रिय मैसेजिंग एप में से एक है। कंपनी अपनी सिक्योरिटी के लिए जानी जाती है। वॉट्सएप में एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन देखने को मिलती है। वही कंपनी समय समय पर इसमें बदलाव करती रहती है। वॉट्सएप सिक्योरिटी के साथ साथ अपने ख़ास फीचर्स की वजह से जाना जाता है। वही साथ ही लोग इस पर अपनी फोटोज वीडियो स्टेटस सेक्शन में शेयर करते है जो सभी contacts को दिखाई देती है। पर वही कुछ लोग चाहते है की उनका स्टेटस कुछ ही लोगों को दिखे। इसके लिए आप इस सेटिंग को कर सकते है जिसके बाद आपका स्टेटस कुछ ख़ास लोग ही देख पाएंगे जिन्हे आप सेलेक्ट कर सकते है।

ऐसे करें सेटिंग (Whatsapp Hidden Settings 2021)

  • सबसे पहले whatsapp के स्टेटस सेक्शन में जाएं
  • इसके बाद 3 डॉट पर क्लिक करें
  • यह आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे
  • स्टेटस प्राइवेसी पर टैप करें
  • इसमें Only Share With पर टैप करें
  • इसके बाद अपने मनपसंद contacts को सेलेक्ट करें
  • इतना करते ही आपके स्टेटस केवल उन्ही को दिखेगा जिन्हे अपने सेलेक्ट किया है।

Also Read : How To Change UPI PIN In Google Pay : जानिए पूरा प्रोसेस स्टेप्स टू स्टेप्स

Connect With Us : Twitter Facebook