India News (इंडिया न्यूज), WhatsApp: वॉट्सऐप ने यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए  ऐप में ‘चैट लॉक’ फीचर को ऐड किया था। इसकी मदद से आप अपनी सीक्रेट चैट्स को पासवर्ड से लॉक कर सबसे छुपा सकते हैं। लेकिन इसमें एक परेशानी आ रही थी कि लॉक करने के बाद ही एक अलग से फोल्डर चैट के टॉप में दिख रही थी। जिस पर लॉक्ड चैट्स लिखा रहता था। जिससे किसी का भी ध्यान उस पर जा सकता था। इससे परेशानी से निकलने के लिए कंपनी ने कुछ समय बाद एक और नया फीचर ‘हाइड लॉक फोल्डर’ का ऑप्शन दिया। आज हम उसी के बारे में आपको बताएंगे।

करें यह काम

(WhatsApp)

  • अगर आप वॉट्सऐप चैट को लॉक करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले ऐप में जाएं।
  • यहां जिसकी भी व्यक्ति की चैट को लॉक करना हैं उसकी प्रोफाइल पर जाएं।
  • देर तक उसके नाम पर क्लिक कर रखें।
  • प्रोफाइल के अंदर चैट लॉक का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसे ऑन करने पर फिंगरप्रिंट लॉक  से आपकी ये चैट लॉक हो जाएगी ।
  • फिर एक अलग फोल्डर बन जाएगी।
  • चैट लॉक हो जाने के बाद ‘लॉक्ड फोल्डर’ में जाएं। यहां टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट दिखेंगे। इस पर क्लिक कर लें।
  • यहां हायड लॉक्ड चैट का ऑप्शन होगा।
  • इस पर क्लिक करें।
  • फिर एक पासवर्ड दर्ज डालना होगा।
  • पासवर्ड लॉक स्क्रीन पासवर्ड से अलग होना चाहिए ताकि प्राइवेसी बनी रहे।
  • पासवर्ड सेट करने के बाद लॉक्ड चैट्स गायब हो जाएंगी।

Also Read:-