India News(इंडिया न्यूज),Whatsapp Launches Passkeys: आज के समय में कनेक्टिविटी के लिए कई ऐप्स उपलब्ध हैं। ऐसे में मेटा के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप चैटिंग के लिए काफी लोकप्रिय है। मेटा इस ऐप में समय-समय पर कई बेहतरीन अपडेट लाता रहता है। ऐसे में WhatsApp ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है. व्हाट्सएप के इस नए अपडेट से यूजर्स को पहले से ज्यादा सिक्योरिटी मिलेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने घोषणा की कि वह iOS उपयोगकर्ताओं के लिए पासकी सुविधाओं को रोल आउट करना शुरू कर रहा है। आगे पढ़ें इसकी पूरी जानकारी…
व्हाट्सएप ने ट्विटर पर आधिकारिक अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए कहा कि उसने iOS डिवाइस के लिए पासकी फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस नए फीचर के जरिए iPhone यूजर्स पहले से ज्यादा सुरक्षित तरीके से अपने अकाउंट में लॉग इन कर पाएंगे। इस नए फीचर में यूजर्स को फेसआईडी, टचआईडी और पासकोड जैसे कई सुरक्षित तरीके मिलेंगे।
पासकी फीचर की मदद से यूजर्स का वेरिफिकेशन आसान और सुरक्षित हो जाएगा। iPhone बायोमेट्रिक क्षमता सत्यापन प्रक्रिया के माध्यम से केवल एक उपयोगकर्ता ही खाते तक पहुंच सकेगा। व्हाट्सएप पासकी फीचर उन इलाकों में काफी उपयोगी साबित हो सकता है जहां बहुत खराब नेटवर्क है या नेटवर्क की समस्या है। आईओएस उपकरणों में लॉग इन करने के पुराने तरीके जैसे एसएमएस से सत्यापन कोड की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। पासकी फीचर की मदद से वेरिफिकेशन के लिए नेटवर्क का इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल व्हाट्सएप यूजर्स को सभी iOS डिवाइस में पासकी फीचर की सुविधा नहीं मिलेगी। इस फीचर को सभी यूजर्स तक पहुंचने में कुछ समय लग सकता है। इस फीचर को ऑन करने के लिए iOS यूजर्स को WhatsApp की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद यूजर्स अकाउंट सेक्शन में जाकर पासकी फीचर शुरू कर सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज),CM Sukhu: CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भोटा अस्पताल को…
India News RJ(इंडिया न्यूज़), Rajasthan By Election Results: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…
Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे पर विष्णु जैन ने बताया कि उनकी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से चलने…
India News(इंडिया न्यूज)Jaipur hotel:राजस्थान के जयपुर में एक दोस्त ने अपनी सूझबूझ से दूसरे दोस्त…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Neha Singh Rathore ON Kejriwal : 'यूपी में का बा?' और…