India News ( इंडिया न्यूज़ ) WhatsApp New Feature : वॉट्सऐप पर एक नए फीचर आने वाला है, जो चैटिंग एक्सपीरियंस को बदलेगा। दरअसल, कंपनी चैट के अंदर फोटोज, वीडियो और जीआईएफ को ओपन करने के दौरान रिप्लाई करने के फीचर पर काम कर रही है। जिसमें यूजर्स को काफी ज्यादा यह फीचर्स पसंद आने वाला है। बता दें, इस फीचर का फायदा यह होगा कि यूजर ज्यादा तेजी से किसी भी मैसेज पर रिप्लाई दे पाएंगे। इस नए फीचर में वॉट्सऐप उपयोगकर्ता अब फोटोज, वीडियो और GIF पर तुरंत रिएक्शन दे सकेंगे। इसके लिए उपयोगकर्ताओं को एंड्रॉइड अपडेट करना होगा। यह फीचर उपलब्ध होने पर, जब भी कोई इमेज, फोटोज, वीडियो या जीआईएफ ओपन करेगा, तो रिप्लाई बार दिखाई देगा।

यहां जानिए पूरी जानकारी

इसके लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा। इसके बाद जब कोई इमेज, वीडियो या जीआईएफ ओपन करेंगे, तो यह फीचर दिखाई देगा। अगर यह फीचर उपलब्ध नहीं होगा, तो शायद आपको थोड़ा इंताजर करना पड़ेगा। WABetaInfo की मानें, तो नया रिप्लाई बार यूजर्स को मौजूदा स्क्रीन को बिना हटाए चैट में खास मीडिया फाइल पर इंस्टैंट रिप्लाई की सुविधा देगा। इससे वॉट्सऐप पर बातचीत करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।

आएगा यह भी नया फीचर

बता दें, आने वाले वक्त में वॉट्सऐप पर टेक्स्ट स्टेटस को 24 घंटे से ज्यादा के लिए सेट कर पाएंगे। यानी की आप अपने प्रोफाइल के अंदर अबाउट को एक समय के लिए सेट कर पाएंगे। बताया जा रहा है की तय समय के बाद अपने आप आपका स्टेटस प्रोफाइल से हट जाएगा। फिर आपको खुद से दोबारा लगाना पड़ेगा।

ये भी पढ़े-

Flipkart Sales: न्यूली लॉन्च फोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, अभी कर लें परचेज

Pakistan: नवाज की पाकिस्तान वापसी पर क्यों मच रहा बवाल, गिरफ्तारी पर संशय, राजनीति गर्म

America-India: अमेरिका-भारत संबंध को लेकर उप विदेश मंत्री रिचर्ड का बयान, बापू के विचारों का किया जिक्र