Whatsapp New Features 2022
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Whatsapp New Features 2022 : वॉट्सएप भारत ही नहीं पूरे विश्व की सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली और लोकप्रिय मैसेजिंग एप है। कंपनी अपनी सिक्योरिटी के लिए जानी जाती है। वॉट्सएप में एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन देखने को मिलती है। वही कंपनी समय समय पर इसमें बदलाव करती रहती है।
इस बार फिर कंपनी ने कुछ और नए फीचर्स रोल आउट किए हैं। आपको बता दें कि इनमें नए वॉयस रिकॉर्डिंग फीचर के साथ मैसेजिंग और प्रोफाइल फोटो से जुड़ा एक खास फीचर शामिल है। कंपनी लंबे समय से इन नए फीचर्स की बीटा टेस्टिंग कर रही थी और अब इन्हें iPhone यूजर्स के लिए Rolled out किया जा रहा है।
ये फीचर्स कंपनी की ओर से Version Number 22.2.75 के साथ पेश किए जा रहे हैं। Android यूजर्स को इन फीचर्स के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। आइए जानते हैं व्हाट्सएप के इन खास फीचर्स के बारे में।
यह है व्हाट्सप्प का न्यू फीचर
इस फीचर के लिए यूजर्स लम्बे समय से इंज़ार में थे। नए अपडेट के बाद iPhone यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को इसे रिकॉर्ड करते समय आवाज संदेश को रोकने और वहां से फिर से शुरू करने की अनुमति देती है यानी फिर से रिकॉर्डिंग शुरू करती है।
इस फीचर से यह भी फायदा होगा कि यूजर्स वॉयस नोट को रिकॉर्ड करते समय पॉज को भी सुन सकते हैं। यदि रिकॉर्डिंग सही नहीं है, तो इसे हटाया भी जा सकता है और यदि रिकॉर्डिंग सही है, तो इसे वही से जारी किया जा सकता है। (Whatsapp New Features 2022)
कोई नहीं भेज पायेगा मैसेज
आपकी सहमति के बिना यह फीचर iOS 15 में मौजूद फोकस मोड का इस्तेमाल करता है। इस फीचर की मदद से iOS 15 यूजर्स तय कर सकते हैं कि कौन उन्हें मैसेज कर सकता है और कौन नहीं। iOS15 में मिलने वाले इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने iPhone को DND mode में डाल सकते हैं। यह फीचर शुरुआत में सिर्फ iMessage ऐप के लिए आता था, लेकिन अब कंपनी ने इसे WhatsApp में भी उपलब्ध करा दिया है। (Whatsapp New Features List)
whatsapp नोटिफिकेशन में प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी
इस फीचर में जानने वाली की खास बात यह है कि अब iOS 15 यूजर्स को व्हाट्सएप नोटिफिकेशन में मैसेज भेजने वाले की फोटो भी दिखेगी। अपडेट से पहले यूजर्स ने नोटिफिकेशन में सिर्फ यूजर का नाम देखा था। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए iPhone यूजर्स को iOS 15 या latest version से अपडेट करना होगा। (Whatsapp New Features 2022)
Also Read : Whatsapp New Features 2021 : अब मन चाहे लोग ही देख पाएंगे आपका लास्ट सीन, बीटा में अपडेट जारी
Connect With Us : Twitter Facebook