India News (इंडिया न्यूज), Whatsapp: वॉट्सऐप अक्सर कुछ ना कुछ नया करते रहता है ताकि यूजर्स का अनुभव अच्छा होता रहे। कंपनी ने अब एक और नये फीचर को पेश करने वाला है। जिसकी मदद से आप अब नए अंदाज में लोगों के स्टेटस पर रिप्लाई पाएंगे। जानते हैं वह क्या है।

अब आप अवतार के माध्यम से लोगों के स्टेटस पर रिप्लाई कर पाएंगे। अभी लोग इसका इस्तेमाल अपनी वॉट्सऐप डीपी के लिए कर पा रहे हैं। लेकिन जल्द ही स्टेटस का रिप्लाई भी अवतार से कर पाएंगे। मालूम हो कि अभी तक व्हाट्सएप पर स्टेटस का रिप्लाई केवल टेक्स्ट और इमोजी के जरिए ही किया जाता रहा है।

अवतार से स्टेटस रिप्लाई

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार वॉट्सऐप जल्द ही स्टेटस पर रिप्लाई करने के लिए अवतार की सुविधा लाने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो हंसने, रोने, थम्स अप, हार्ट जैसे अवतार मिल सकते हैं। यूजर्स स्टेटस रिप्लाई के लिए एनिमेटेड अवतार का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

कौन-से यूजर्स कर पाएंगे यूज

अभी केवल बीटा टेस्टर्स के लिए यह फीचर मौजूद है। वॉट्सऐप के एंड्रॉइड और आईओएस बीटा टेस्टर्स नए अपडेट के साथ इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा। दूसरे यूजर्स भी जल्द ही इसका यूज कर पाएंगे।

यह भी पढ़े:-