इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Whatsapp Web privacy : वॉट्सएप भारत समेत पूरे विश्व की सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली और लोकप्रिय मैसेजिंग एप है। कंपनी अपनी सिक्योरिटी के लिए जानी जाती है। वॉट्सएप में एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन देखने को मिलती है। कंपनी समय समय पर इसमें बदलाव करती रहती है। वॉट्सएप ने हाल ही में कई नए फीचर्स जारी किए हैं। कंपनी ने एक बार फिर नया अपडेट रोल आउट किया है। ये नया अपडेट वाट्सऐप वेब प्राइवेसी फीचर को लेकर है। इसमें कुछ सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट से अपना लास्ट सीन और प्रोफाइल पिक्चर हाइड करने की सुविधा मिलेगी। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से (Whatsapp Web privacy)
WABetaInfo रिपोर्ट की माने तो , व्हाट्सप्प वेब में यूजर्स को अब प्राइवेसी सेटिंग में My Contact Except का ऑप्शन भी मिलेगा। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स जिस कॉन्टैक्ट से चाहें, उससे अपना लास्ट सीन, अबाउट सेक्शन और प्रोफाइल पिक्चर हाइड कर पाएंगे। परन्तु अभी तक यूजर्स को इसके लिए केवल everyone, my contacts और nobody का ऑप्शन मिलता है। (Whatsapp Web privacy)
बता दें कि अपडेट वर्जन 2.2149.1 Android Beta और Apple iOS Beta पर एक ही फंक्शन रोल आउट करने के बाद रिलीज होने वाला है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बीटा टेस्टर को WhatsApp Web पर न तो My Contacts Except का ऑप्शन दिखाई दे सकता है और न वे इसे सिलेक्ट कर सकते हैं। चाहे ये फीचर आपके व्हाट्सऐप अकाउंट पर पहले से ही इनेबल हो। (Whatsapp Web privacy)
बता दे कि WhatsApp एंड्रॉयड डिवाइसों पर इन-ऐप कैमरा इंटरफेस का टेस्टिंग कर रहा है। फ्लैश शॉर्टकट की लोकेशन बदलने और एक बटन की डिजाइन को बदलकर यूजर्स उस ऑब्जेक्ट को और भी जल्द देख पाएंगे, जिसे वे कैप्चर करना चाहते हैं। इसके अलावा कंपनी एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो ग्रुप एडमिन को अपने द्वारा और दूसरे सदस्यों द्वारा ग्रुप में भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देगा।
Also Read : HD स्ट्रीमिंग सपोर्ट के साथ Disney+ Hotstar जल्द पेश कर सकता है दो नए प्लान्स
Also Read : Netflix New Plans नेटफ्लिक्स ने जारी किए नए प्लान्स, 149 से होगी शुरुआत
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…
Cashews Benefits: आज के समय में लोगों की बदलती लाइफस्टाइल का असर उनके हेल्थ पर…
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…