इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Why Did Facebook Change The Name : मार्क जकरबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेसबुक का नाम बदलकर ‘मेटा’ (Meta) कर दिया है। पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक एक नए नाम के साथ रीब्रांड करने की प्लानिंग बना रहा था। दरअसल फेसबुक “मेटावर्स” बनाने पर काम कर रहा है, जो एक ऑनलाइन दुनिया है
जहां लोग वर्चुअल एनवायरमेंट में ट्रांसफर करने और कम्यूनिकेशन करने के लिए अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसे पूरा करने के लिए जकरबर्ग ने वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी में भारी इंवेस्ट किया है। फ़िलहाल हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि कंपनी का नाम क्यों बदला गया। (Why Did Facebook Change The Name)
फेसबुक आज हर कोई इस्तेमाल करता है बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मार्क जकरबर्ग चाहते हैं। उनकी कंपनी की पहचान केवल एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर न रह जाए। कंपनी सोशल मीडिया से आगे बढ़कर मेटावर्स वर्ल्ड की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी 10 हजार लोगों को हायर भी करेगी। जो मेटावर्स बनाने में कंपनी की मदद करेंगे। मेटावर्स को आप वर्चुअल रियलिटी के तौर पर समझ सकते हैं।
कंपनी चाहती है वह एक ऐसी दुनिया बनाए जहां लोगों की मौजूदगी डिजिटल तौर पर रहेगी। लोग डिजिटली एक दूसरे से मिल सकेंगे। आपको बता दें मेटावर्स पर फेसबुक ही नहीं बल्कि माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां भी निवेश कर रही हैं। जकरबर्ग काफी पहले से वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी पर भारी निवेश करते आए है।
दुनिया में आगे बढ़ने के लिए मेटावर्स को अपना कर फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा कर लिया है। कंपनी की यही कोशिश है की लोग अब से फेसबुक कंपनी को केवल सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ना पहचानें। कंपनी जल्द ही कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकती हैं। (Why Did Facebook Change The Name)
Also Read : Ekonk Electric Car : भारत की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कार, स्पीड जानकर उड़ जाएंगे होश
Also Read : Facebook Changed Company Name to Meta: फेसबुक का नया नाम अब होगा ‘मेटा’
Delhi Metro Fight: 'दिल्ली मेट्रो' में कदम रखते ही माहौल 360 डिग्री बदल जाता है!…
India News (इंडिया न्यूज), MP Collector: मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कलेक्टर, रवींद्र कुमार चौधरी…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के…
WhatsApp Policy: व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा ने मैसेजिंग ऐप की 2021 गोपनीयता नीति अपडेट…
E.Coli Bacteria in America: CDC ने 17 नवंबर को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि…
India News (इंडिया न्यूज), Bhojpur Road Accident: बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र…