इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Why Did Facebook Change The Name : मार्क जकरबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेसबुक का नाम बदलकर ‘मेटा’ (Meta) कर दिया है। पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक एक नए नाम के साथ रीब्रांड करने की प्लानिंग बना रहा था। दरअसल फेसबुक “मेटावर्स” बनाने पर काम कर रहा है, जो एक ऑनलाइन दुनिया है
जहां लोग वर्चुअल एनवायरमेंट में ट्रांसफर करने और कम्यूनिकेशन करने के लिए अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसे पूरा करने के लिए जकरबर्ग ने वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी में भारी इंवेस्ट किया है। फ़िलहाल हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि कंपनी का नाम क्यों बदला गया। (Why Did Facebook Change The Name)
फेसबुक आज हर कोई इस्तेमाल करता है बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मार्क जकरबर्ग चाहते हैं। उनकी कंपनी की पहचान केवल एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर न रह जाए। कंपनी सोशल मीडिया से आगे बढ़कर मेटावर्स वर्ल्ड की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी 10 हजार लोगों को हायर भी करेगी। जो मेटावर्स बनाने में कंपनी की मदद करेंगे। मेटावर्स को आप वर्चुअल रियलिटी के तौर पर समझ सकते हैं।
कंपनी चाहती है वह एक ऐसी दुनिया बनाए जहां लोगों की मौजूदगी डिजिटल तौर पर रहेगी। लोग डिजिटली एक दूसरे से मिल सकेंगे। आपको बता दें मेटावर्स पर फेसबुक ही नहीं बल्कि माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां भी निवेश कर रही हैं। जकरबर्ग काफी पहले से वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी पर भारी निवेश करते आए है।
दुनिया में आगे बढ़ने के लिए मेटावर्स को अपना कर फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा कर लिया है। कंपनी की यही कोशिश है की लोग अब से फेसबुक कंपनी को केवल सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ना पहचानें। कंपनी जल्द ही कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकती हैं। (Why Did Facebook Change The Name)
Also Read : Ekonk Electric Car : भारत की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कार, स्पीड जानकर उड़ जाएंगे होश
Also Read : Facebook Changed Company Name to Meta: फेसबुक का नया नाम अब होगा ‘मेटा’
Patal Lok Release Date Out: पाताल लोक सीजन 2 के रिलीज़ होने की खबर ने…
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन…
नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…