India News (इंडिया न्यूज), Car Brakes Fail: फिल्मों में आपने देखा होगा विलेन हीरो को सबक सिखाने के लिए उसके कार में कुछ खराबी कर ब्रेक फेल करवा देता है। अगर असल जिंदगी में ऐसा हो जाए तो सोचिए क्या होगा।
ब्रेक फेल होने के कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में कार का ब्रेक क्यों फेल हो जाता है। अगर अचानक ऐसा हो तो क्या करना चाहिए। इन हालातों में आप क्या कर सकते हैं अपने बचाव के लिए इसके बारे में जानते हैं।
कई बार गाड़ी खुद संकेत देती है ब्रेक होने के विषय में। जरूरी है कि हम उन संकेतों को समझ सकें। आईए जानते हैं उन संकेतों के बारे में।
1.अगर कभी ऐसा हो तो, डरने के बजाए दिमाग इस्तेमाल करें। सबसे पहले अपनी गाड़ी को धीमे करने और रोकने की कोशिश करें।
2. ऐसे में कार का हैजर्ड लाइट्स (Hazard Lights) बिना देर किए ऑन कर दें। स्थिति ज्यादा खराब हो जाने पर हॉर्न बजाएं ताकि कोई गाड़ी की चपेट में ना आ जाए।
3. लगातार ब्रेक लगाते रहें। जान लें कि किसी भी कार में दो ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद होते हैं। एक आगे की ओर और दूसरा पीछे की ओर। कार का ब्रेक पूरी तरह से तभी फेल माना जाता है जब ये दोनों ही सिस्टम काम करना बंद कर दे।
किस्मत से अगर दोनों में से अगर एक भी ब्रेक काम कर रहा हो तो आपके लिए अच्छा है। ऐसे में आप कार में आसानी से ब्रेक अप्लाई कर पाएंगे। इसलिए जरूरी है कि कार के ब्रेक को लगातार पंप करते रहें। गाड़ी को रोकने की कोशिश बंद ना करें।
4. गियर डाउनशिफ्ट करें करके देखें। ब्रेक फेल होने की स्थिति में कार को धीमा करने के लिए इंजन ब्रेक का इस्तेमाल करके देखें।
इसके लिए एक्सीलेटर पैडल को छोड़ कर, गियर को नीचे लाएं। उस वक्त इंजन कार की गति को कम करने में सहायक होगा।
वहीं अगर मैनुअल कार इस्तेमाल करते हैं और इसमें कभी ऐसा होता तो गियर नीचे करें वहीं, यदि आपकी कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली है, तो एक्सलेटर को छोड़ दें और कार को निचले गियर में शिफ्ट कर दें।
5. हैंड ब्रेक का करें इस्तेमाल। अपनी कार को रोकने के लिए आप हैंडब्रेक का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन उस वक्त भी बहुत सावधान रहना पड़ता है।
आराम से और धीरे से हैंडब्रेक अप्लाई करें। अगर आपकी गाड़ी फुल स्पीड में हैं और आप झटक से हैंडब्रेक अप्लाई करते हैं तो कार पलट भी सकती है।
6. जाहिर सी बात है ऐसे में कोई भी डर जाएगा। घबराहट में लोग सोचते हैं कि कार का इग्निशन ऑफ कर देने से सब कुछ ठीक हो जाएगा।
लेकिन ये गलती ना करें। ब्रेक फेल होने पर गलती से भी कार का इंजन बंद न करें। इंजन को अगर आप बंद कर देंगे इंजन ब्रेकिंग से कंट्रोल आपका हट जाएगा।
इतना ही नहीं पावर स्टीयरिंग पर भी आपका नियंत्रण नहीं रहेगा। साथ ही स्टीयरिंग व्हील लॉक हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि कार के रुकने से पहले तक आप इंजन को चालू ही रखें।
नोट: यहां दी गई सभी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। इसके साथ ही आप समय-समय पर अपनी कार की सर्विसिंग और सिस्टम की जांच करवाते रहें।
Read Also:इतना सस्ता और बेस्ट ईयरबड्स, जानिए कहां मिल रहे हैं
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…