ऑटो-टेक

गाड़ी का Brake-Fail क्यों होता है, जानिए इन हालातों में क्या करें

India News (इंडिया न्यूज), Car Brakes Fail: फिल्मों में आपने देखा होगा विलेन हीरो को सबक सिखाने के लिए उसके कार में कुछ खराबी कर ब्रेक फेल करवा देता है। अगर असल जिंदगी में ऐसा हो जाए तो सोचिए क्या होगा।

ब्रेक फेल होने के कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल जिंदगी में कार का ब्रेक क्यों फेल हो जाता है। अगर अचानक ऐसा हो तो क्या करना चाहिए। इन हालातों में आप क्या कर सकते हैं अपने बचाव के लिए इसके बारे में जानते हैं।

कई बार गाड़ी खुद संकेत देती है ब्रेक होने के विषय में। जरूरी है कि हम उन संकेतों को समझ सकें। आईए जानते हैं उन संकेतों के बारे में।

इन संकेत को समझें

  • कई बार पैडल को नीचे दबाने पर ग्राइंडिंग की आवाज आती है, जो खराब ब्रेक डिस्क का संकेत है।
  • तब कार को रोकने के लिए ब्रेक पेडल पर ज्यादा दबाव डालना पड़ता है।
  • ऐसे में जब ब्रेक लगाते है तो उस वक्त कंपन (Vibration) महसूस होगा।
  • ब्रेक लगाने पर आपका वाहन किसी एक तरफ मुड़ता जाता है।
  • ड्राइविंग के दौरान जलने की बदबू आती है।
  • कार चलाते वक्त ब्रेक फ्लुइड का लीक होना, ब्रेक फेल होने के संकेत हैं।

ब्रेक फेल होने पर क्या कदम उठाए

1.अगर कभी ऐसा हो तो, डरने के बजाए दिमाग इस्तेमाल करें। सबसे पहले अपनी गाड़ी को धीमे करने और रोकने की कोशिश करें।

2. ऐसे में कार का हैजर्ड लाइट्स (Hazard Lights) बिना देर किए ऑन कर दें।  स्थिति ज्यादा खराब हो जाने पर हॉर्न  बजाएं ताकि कोई गाड़ी की चपेट में ना आ जाए।

3. लगातार ब्रेक लगाते रहें। जान लें कि किसी भी कार में दो ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद होते हैं। एक आगे की ओर और दूसरा पीछे की ओर। कार का ब्रेक पूरी तरह से तभी फेल माना जाता है जब ये दोनों ही सिस्टम काम करना बंद कर दे।

किस्मत से अगर दोनों में से अगर एक भी ब्रेक काम कर रहा हो तो आपके लिए अच्छा है। ऐसे में आप कार में आसानी से ब्रेक अप्लाई कर पाएंगे।  इसलिए जरूरी है कि कार के ब्रेक को लगातार पंप करते रहें। गाड़ी को रोकने की कोशिश बंद ना करें।

 4. गियर डाउनशिफ्ट करें करके देखें। ब्रेक फेल होने की स्थिति में कार को धीमा करने के लिए  इंजन ब्रेक का इस्तेमाल करके देखें।

इसके लिए एक्सीलेटर पैडल को छोड़ कर, गियर को नीचे लाएं। उस वक्त इंजन कार की गति को कम करने में सहायक होगा।

वहीं अगर मैनुअल कार इस्तेमाल करते हैं और इसमें कभी ऐसा होता तो गियर नीचे करें वहीं, यदि आपकी कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली है, तो एक्सलेटर को छोड़ दें और कार को निचले गियर में शिफ्ट कर दें।

5. हैंड ब्रेक का करें इस्तेमाल। अपनी कार को रोकने के लिए आप हैंडब्रेक का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन उस वक्त भी बहुत सावधान रहना पड़ता है।

आराम से और धीरे से  हैंडब्रेक अप्लाई करें। अगर आपकी गाड़ी फुल स्पीड में हैं और आप झटक से हैंडब्रेक अप्लाई करते हैं तो कार पलट भी सकती है।

6. जाहिर सी बात है ऐसे में कोई भी डर जाएगा। घबराहट में लोग सोचते हैं कि कार का इग्निशन ऑफ कर देने से सब कुछ ठीक हो जाएगा।

लेकिन ये गलती ना करें।  ब्रेक फेल होने पर गलती से भी कार का इंजन बंद न करें। इंजन को अगर आप बंद कर देंगे इंजन ब्रेकिंग से कंट्रोल आपका हट जाएगा।

इतना ही नहीं पावर स्टीयरिंग पर भी आपका नियंत्रण नहीं रहेगा। साथ ही स्टीयरिंग व्हील लॉक हो सकता है।  इसलिए जरूरी है कि कार के रुकने से पहले तक आप इंजन को चालू ही रखें।

नोट: यहां दी गई सभी जानकारी  मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। इसके साथ ही आप समय-समय पर अपनी कार की  सर्विसिंग और सिस्टम की जांच करवाते रहें।

Read Also:इतना सस्ता और बेस्ट ईयरबड्स, जानिए कहां मिल रहे हैं

Reepu kumari

Recent Posts

Allu Arjun को सजा देने के चक्कर में उनके 2 बच्चों के साथ हुआ पाप, 6 हैवानों की करतूत सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें

Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…

2 minutes ago

Kota Mahotsav 2024: पर्यटन को लगेंगे पंख, कोटा की धरती पर होगा रंगों का संगम, 25 दिसंबर तक चलेगा कोटा महोत्सव

India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…

2 minutes ago

आसमान से होने लगी ड्रोन्स की बारिश… मच गई भगदड़, कई लोग घायल, वीडियो देख नहीं होगा आखों पर भरोसा

फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…

9 minutes ago

भयंकर सड़क हादसा! स्कूल की बच्चों से भरी बस गड्ढे में गिरी, दर्जनों बच्चे बुरी तरह घायल

India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…

10 minutes ago

Delhi Election 2025: चुनाव से पहले BJP ने बजाया डंका! AAP सरकार पर बड़ा हमला, जारी किया ‘आरोप पत्र’

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…

12 minutes ago