India News (इंडिया न्यूज),Wifi Calling: स्मार्टफोन में कई ऐसी सेटिंग्स होती हैं जो हमारे लिए बहुत जरूरी होती हैं लेकिन हमें उनके बारे में पता नहीं होता। आज हम आपको स्मार्टफोन के ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जिससे आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी आसानी से किसी को कॉल कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी को कॉल करना होता है लेकिन मेन मोमेंट पर मोबाइल नेटवर्क चला जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि आज लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन में वाईफाई कॉलिंग फीचर देती हैं। इस फीचर की मदद से आप फोन में सेलुलर नेटवर्क न होने पर भी वॉयस कॉल कर सकते हैं। आइए आपको वाईफाई कॉलिंग और इसकी सेटिंग इनेबल करने के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
वाईफाई कॉलिंग एक एडवांस तकनीक है। यह फीचर स्मार्टफोन यूजर्स को बिना नेटवर्क के भी वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल करके कॉल करने की सुविधा देता है। इस फीचर का मुख्य उद्देश्य बिना नेटवर्क वाली जगहों पर कॉलिंग सर्विस को बेहतर बनाना है। आपको बता दें कि यह फीचर ग्रामीण इलाकों, घनी आबादी वाले इलाकों, ऊंची इमारतों और दूसरी जगहों पर काफी कारगर है जहां नेटवर्क काफी कमजोर होता है।
इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका रिचार्ज खत्म हो जाता है तो आप इसकी मदद से कॉल कर सकते हैं। इस तरह यह फीचर आपके पैसे भी बचाता है। इतना ही नहीं, इसकी कॉल क्वालिटी सेलुलर नेटवर्क से काफी बेहतर है। इसमें आपको बिना किसी रुकावट के कॉल मिलती है। WiFi कॉलिंग फीचर में आपको कॉल ड्रॉप की समस्या भी बहुत कम होती है।
WiFi कॉलिंग फीचर को इनेबल करना बहुत आसान है। ज्यादातर स्मार्टफोन में इसकी प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही होती है। लेकिन, कभी-कभी आपके फोन के मॉडल और आप किस टेलीकॉम ऑपरेटर का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, इस पर निर्भर करते हुए फोन की सेटिंग में थोड़ा अंतर हो सकता है। इस फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। अब आपको सेटिंग में कॉल सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा। कॉल सेटिंग में आपको WiFi कॉलिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन के सामने दिख रहे टॉगल को ऑन कर दें। ध्यान रहे कि यह फीचर तभी काम करेगा जब आपके घर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन होगा।
India News(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में हादसे की खबर सामने आई है। यहां महिला एवं…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: किसान नेता राकेश टिकैत रविवार को बदायूं के…
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: CM मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश के नागरिकों को अच्छी…
India News(इंडिया न्यूज) mp news: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक दर्दनाक खबर आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर में BJP की संविधान गौरव यात्रा ने नियमों का…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Giriraj Singh on Sambhal Incident : बिहार के बेगूसराय में रविवार…