India News (इंडिया न्यूज), WhatsApp Upcoming Feature: आज हमारे और आपके जैसे कई लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। आए दिन कंपनी की ओर से कई नए फीचर्स यूजर को दिए जा रहे हैं।
जिसे लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं। अब एक बार फिर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Meta CEO Mark Zuckerberg) ने इसमें बदलाव को लेकर अनाउंसमेंट किया है। मार्क ने फेसबुक पर बताया कि जल्द ही यूजर्स को वॉट्सऐप में एक नया फीचर इस्तेमाल करने को मिलेगा।
क्या है नया फीचर
उनके पोस्ट के अनुसार “जब आप चैट में शामिल होने वाले लोगों के आधार पर वॉट्सऐप ग्रुप का नाम रखना चाहते हैं और आपके पास कोई दूसरा नाम न हो, तो ऐसा फीचर जल्द ऐप में आने वाला है।”
जान लें कि सभी ग्रुप क्रिएट करने के लिए नाम रखना अनिवार्य होता है। इस फीचर के आने के बाद आप चाहें तो बिना नाम वाला ग्रुप बना सकते हैं। इसके साथ ये भी मार्क ने बताया है कि इस स्थिति में वॉट्सऐप अपने आप ग्रुप में मौजूद लोगों के नाम के आधार पर ग्रुप का नाम रख लेगा।
फीचर की मुख्य बातें
- इस फीचर के साथ कुछ शर्तें भी हैं । इस बिना नाम वाले वॉट्सऐप ग्रुप में आप केवल 6 लोगों को ही ऐड कर पाएंगे।
- अगर आप इससे अधिक लोगों को ऐड करना चाह रहे हैं तो ग्रुप का नाम रखना होगा।
- बिना नाम वाले ग्रुप में हर मेंबर के फोन में ग्रुप का नाम अलग-अलग दिखाई देगा
- Internet Browser कैसे करता है काम, समझिए टेक्नोलॉजी
- मेटा का 100 भाषाओं को ट्रांसलेट करने वाला AI सिस्टम, जाने कैसे करेगा मदद