India News (इंडिया न्यूज़), X earning: बाकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह ही X(पहले ट्विटर) पर भी कमाई शुरू हो चुकी है। मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही कंटेंट क्रिएटर्स X से भी तगड़ी कमाई कर रहे हैं। जिसको लेकर अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क के मालिकाना हक रखने वाले माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कंटेंट क्रिएटर्स को लगभग 20 मिलियन डॉलर की पेमेंट की है। इंडियन रुपये में इसकी कीमत करीब 166 करोड़ रुपये है। इस पेमेंट का खुलासा X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने किया है।
लिंडा ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर लिखा कि, X पर क्रिएट, कनेक्ट और कलेक्ट कीजिए। यानी की यूजर्स एक्स पर कंटेंट बनाएं और लोगों के बीच पहुंचाएं और इसके बदले एक्स आपको कमाने का मौका देता है। आगे कहते हैं कि हम क्रिएटर्स जैसे नए सेगमेंट के लिए इकोनॉमिक सफलता शुरू कर रहे हैं। कंपनी अब तक अपनी क्रिएटर्स कम्यूनिटी को करीब 20 मिलियन डॉलर (लगभग 166 करोड़ रुपये) तक दे चुकी है।
एक्स का एड रेवेन्यू प्रोग्राम एलिजिबल क्रिएटर्स को कमाई का मौका देता है। ऐसे लोगों के कंटेंट, एड के जरिए जो कमाई होती है। उसका एक हिस्सा कंपनी उन्हें देती है। जब भी कोई यूजर्स क्रिएटर्स के कंटेंट को यानी पोस्ट या प्रोफाइल पर एड देखता है, तो उससे होने वाली कमाई का कुछ फिसदी क्रिएटर्स को दिया जाता है।
क्रिएटर्स अब X पर रहकर की मोनिटाइजेशन का फायदा उठा सकते हैं। X के रेवेन्यू प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आपको कुछ शर्तों को विशेष रुप से पूरा करना होगा। सबसे पहले आपको X ब्लू (ट्विटर ब्लू) का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। पिछले तीन महीनों के अंदर में आपके पोस्ट पर कम से कम 50 लाख इंप्रेशन होना चाहिए। इसके साथ ही कम से कम 500 फॉलोअर्स भी होना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले लिंडा ने कहा कि साल 2024 की शुरुआत में X मुनाफे में होग। आगे कमाई को लेकर कहा, हम अच्छे नतीजों को देख करे हैं। हमारे अनुमान के अनुसार, 2024 की शुरुआत में हम मुनाफा कमाने की स्थिति में रहेंगे।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…