ऑटो-टेक

X earning: इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह X पर भी कमाई का सिलसिला शुरू, कंटेंट क्रिएटर्स को बांटा गया 166 करोड़ रुपये

India News (इंडिया न्यूज़), X earning:  बाकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह ही X(पहले ट्विटर) पर भी कमाई शुरू हो चुकी है। मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही कंटेंट क्रिएटर्स X से भी तगड़ी कमाई कर रहे हैं। जिसको लेकर अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क के मालिकाना हक रखने वाले माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कंटेंट क्रिएटर्स को लगभग 20 मिलियन डॉलर की पेमेंट की है। इंडियन रुपये में इसकी कीमत करीब 166 करोड़ रुपये है। इस पेमेंट का खुलासा X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने किया है।

क्रिएटर्स कम्यूनिटी को दे चुकी कंपनी मुनाफा

लिंडा ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर लिखा कि, X पर क्रिएट, कनेक्ट और कलेक्ट कीजिए। यानी की यूजर्स एक्स पर कंटेंट बनाएं और लोगों के बीच पहुंचाएं और इसके बदले एक्स आपको कमाने का मौका देता है। आगे कहते हैं कि हम क्रिएटर्स जैसे नए सेगमेंट के लिए इकोनॉमिक सफलता शुरू कर रहे हैं। कंपनी अब तक अपनी क्रिएटर्स कम्यूनिटी को करीब 20 मिलियन डॉलर (लगभग 166 करोड़ रुपये) तक दे चुकी है।

कैसे होती है कमाई?

एक्स का एड रेवेन्यू प्रोग्राम एलिजिबल क्रिएटर्स को कमाई का मौका देता है। ऐसे लोगों के कंटेंट, एड के जरिए जो कमाई होती है। उसका एक हिस्सा कंपनी उन्हें देती है। जब भी कोई यूजर्स क्रिएटर्स के कंटेंट को यानी पोस्ट या प्रोफाइल पर एड देखता है, तो उससे होने वाली कमाई का कुछ फिसदी क्रिएटर्स को दिया जाता है।

कमाई करने के लिए इन शर्तों को करना होगा पूरा

क्रिएटर्स अब X पर रहकर की मोनिटाइजेशन का फायदा उठा सकते हैं। X के रेवेन्यू प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आपको कुछ शर्तों को विशेष रुप से पूरा करना होगा। सबसे पहले आपको X ब्लू (ट्विटर ब्लू) का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। पिछले तीन महीनों के अंदर में आपके पोस्ट पर कम से कम 50 लाख इंप्रेशन होना चाहिए। इसके साथ ही कम से कम 500 फॉलोअर्स भी होना चाहिए।

2024 में कंपनी को होगी मुनाफा

बता दें कि इससे पहले लिंडा ने कहा कि साल 2024 की शुरुआत में X मुनाफे में होग। आगे कमाई को लेकर कहा, हम अच्छे नतीजों को देख करे हैं। हमारे अनुमान के अनुसार, 2024 की शुरुआत में हम मुनाफा कमाने की स्थिति में रहेंगे।

ये भी पढ़े-

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

25 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

50 minutes ago