इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Xiaomi 12 Lite 5G : शाओमी जल्द ही Xiaomi 12 सीरीज के तहत अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हाल ही में लीक्स में समाने आई जानकारी के अनुसार कंपनी Xiaomi 12 Lite 5G पर काम कर रही है। जिसे कंपनी जल्द ही चीन के साथ साथ ग्लोबल मार्किट में भी लॉन्च कर सकती है हाल ही में इस फ़ोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक्स में समाने आई है पर कंपनी ने इस पर कोई भी जानकारी सांझा नहीं की है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
Specifications of Xiaomi 12 Lite 5G
स्पेसिफिकेशन की बात करे तो लीक्स के मुताबिक फ़ोन में हमें 6.55 इंच की फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। फ़ोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा । फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें हमें Snapdragon 778G SoC प्रोसेसर देखने को मिल सकता हैं। लेकस में फ़ोन के दो स्टोरेज वेरिएंट सामने आये हैं जिसमे 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। फ़ोन आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 के साथ लॉन्च होगा।
Camera Features of Xiaomi 12 Lite 5G
कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में हमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिल सकता है। फोन में सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने वाला है। 4500mAh की बैटरी के साथ फ़ोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा फ़िलहाल फ़ोन से जुडी और कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Also Read : 5,000mAh की बैटरी स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लेस Realme 9 को ऐसे खरीदें सस्ते में
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube