इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Xiaomi 12X : शाओमी ने ग्लोबल मार्किट में अपने तीन नए स्मार्टफोन्स Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X को लॉन्च कर दिया है। फ्लैगशिप सीरीज़ के तहत लॉन्च हुए इन तीनों ही स्मार्टफोन में हमें एक से एक कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। आपको बता दें Xiaomi ने इस सीरीज़ को पिछले साल दिसंबर में चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत आने वाले दो स्मार्टफोन Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro में हमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है तो वहीं Xiaomi 12X स्मार्टफोन में हमें स्नैपड्रगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। आइए सबसे पहले जानते हैं। Xiaomi 12X के कुछ ख़ास फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो फ़ोन में हमें आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 12 बेस्ड MIUI 13 देखने को मिलती है। फ़ोन में 6.28-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ ही फ़ोन में हमें 1,000 nits पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले मिलती है जो अधिक रौशनी में भी आसानी से विज़िबल हो जाता है। इसके अलावा फ़ोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विज़न का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से लेस है जिसके साथ हमें 8GB की LPDDR5 RAM मिलती है और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।
कैमरा फीचर्स की बात करे तो फ़ोन में हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का SONY IMX766 सेंसर है जो f/1.88 अपर्चर पर शूट करता है । फ़ोन का सेकेंडरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। जिससे आप अल्ट्रा-वाइड शॉट्स ले सकते हैं। इसके अलावा फ़ोन में 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Blue
Gray
Purple
कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, GPS/ A-GPS, NFC, इन्फ्रारेड (IR), और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है। साथ ही फ़ोन में डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट मिलता है। फ़ोन की साउंड क्वालिटी को बढ़ने के लिए इसमें हरमन कार्डन-ट्यून स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में HiRes ऑडियो का भी सपोर्ट है। 4,500mAh की बैटरी के साथ फ़ोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग मिलती है।
Xiaomi 12X की कमर की बात करे तो इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरूआती कीमत 649 डॉलर है जो भारतीय रुपये में लगभग 49,600 रुपये है।
Also Read : 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 12 Pro, जानिए कीमत
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: नालंदा के अमरपुरी गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र का मिड-डे…
BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय तेज…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई…
India News (इंडिया न्यूज),A historic partnership between GMR Sports and Rugby India: भारत के खेल…
India News (इंडिया न्यूज)himachal News: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत के द्वारा मनाली…
Israel Hezbollah War: इजरायल के रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दो टूक धमकी दी है…