ऑटो-टेक

Xiaomi 14: इस दिन लांच होगा पावरफुल प्रोसेसर से लैस शाओमी का ये फोन, यहां देखें स्पेसिफिकेशन

India News (इंडिया न्यूज),Xiaomi 14: दमदार प्रोसेसर से लैस Xiaomi का Xiaomi 14 भारत में 7 मार्च को लॉन्च होगा। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन घरेलू बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इसे Xiaomi ने बार्सिलोना में आयोजित इवेंट के दौरान पेश किया था और अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने जा रही है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इसका लाइव इवेंट कहां देख पाएंगे और इसमें क्या-क्या स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे।

कहां देख सकेंगे लाइव इवेंट?

Xiaomi 14 के लिए 7 मार्च को एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। इसमें कंपनी फ्लैगशिप फोन लॉन्च करेगी। इसका लाइव इवेंट Xiaomi India के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव देखा जा सकता है। यूजर्स इसका लाइव इवेंट Xiaomi की वेबसाइट और यूट्यूब पर देख सकेंगे। आपको बता दें कि इवेंट शाम 7 बजे से शुरू होगा.

Xiaomi 14 की संभावित कीमत

टेक कंपनी ने Xiaomi 14 को 4 स्टोरेज वेरिएंट के साथ चीनी बाजार में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 3999 युआन (लगभग 46,000 रुपये) है जो 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। ऐसे में उम्मीद है कि यह फोन भारत में 40,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

विशिष्टताएँ

  • परफॉर्मेंस- परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में 4 एनएम तकनीक पर आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर चिपसेट है।
  • डिस्प्ले- फोन में 6.36 इंच का पंच-होल OLED डिस्प्ले है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • कैमरा- फोन के बैक पैनल पर 50MP + 50MP + 64MP मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
  • सेल्फी- सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
  • बैटरी- इस फोन में 4610 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे 90 वॉट के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन 50w वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़े:-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts