इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Yamaha ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक R15 रेंज को अपडेट करने लॉन्च किया है। कंपनी ने R15 V4 और R15M के अपडेटेड वर्जन को मार्केट में उतारा है। कीमत की बात करें तो यामाहा R15 V4 की कीमत 1,67,800 रुपये रखी है जबकि यामाहा R15M की कीमत 1,77,800 रुपये रखी है इन दोनों बाइक्स की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं, अगर आप भी इन बाइक्स को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
Also Read : Honda City का Hybrid Avatar भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानिए कितनी होगी माइलेज
नई मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के साथ-साथ क्विक शिफ्टर सहित कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। ये फीचर्स आमतौर पर केवल प्रीमियम और सुपरबाइक्स में ही देखने को मिलते हैं। इसमें अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट और गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ YZF-R1 से प्रेरित एक नया LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। नई R15 के अलावा कंपनी ने भारत में नया Aerox 155 मैक्सी-स्कूटर भी पेश किया है।
इंजन की बात करें तो इसमें पहले की तरह 155cc का 4 वॉल्व, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 18.4hp की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। लेकिन इस इंजन की पावर मौजूदा मॉडल की तुलना में 0.3hp तक कम हो गई है। आपको बता दें कि नई यामहा R15 सीरीज में कई बदलाव देखने को मिलते हैं, जिनकी वजह से ये पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर हैं। इसके फ्रंट में फेयरिंग विंड स्क्रीन, LED हेडलाइट, डे टाइम रनिंग लाइट्स और एग्जॉस्ट के अलावा फुट पेग्स को अलग तैयार किया गया है।
Yamaha की नई R15 V4 को तीन कलर्स में उतारा गया है, जिसमें रेसिंग ब्लू, डार्क नाइट और मैटेलिक रेड कलर शामिल है। इसके अलावा Yamaha R15M को सिर्फ मैटेलिक ग्रे कलर में ही उतारा है। बाइक में फेयरिंग, फ्यूल टैंक, फ्रंट मड गार्ड और रियर साइड पैनल पर मोटोजीपी ब्रांडिंग देखने को मिलती है।
Also Read : Google जल्द लॉन्च कर सकता है अपनी Pixel सीरीज के नए फ़ोन
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…