India News (इंडिया न्यूज़), New Cars in December 2023: साल 2023 का लास्ट महीना चल रहा है। ईयर एंड होते – होते दो शानदार कारें मार्केट में दस्तक देने को तैयार हैं। भारतीय बाजार में 2 नई कारें लॉन्च होने जा रही है। नई किआ सोनेट फेसलिफ्ट, लेक्सस एलएम एमपीवी को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। लॉन्च से पहले ही इसकी खासियत सामने आ गई हैं। जिसके बारे में जान लेंगे को खरीदना में आसानी होगी।

इन दो कारों की लॉन्चिंग

1.लेक्सस एलएम एमपीवी

‘Lexus IM MPV’

रिपोर्ट के अनुसार लेक्सस इंडिया इस महीने के लास्ट तक अपनी एलएम प्रीमियम एमपीवी को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस साल के अगस्त में एलएम एमपीवी के लिए प्री-ऑर्डर होने लगे हैं। अब तक 100 से अधिक लोगों ने बुकिंग कर ली।

Lexus IM MPV

‘Lexus IM MPV’ की खासियत

  • लेक्सस एलएम एमपीवी टोयोटा के जीए-के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
  • 4 और 7-सीटर ऑप्शंस आपको इस कार में मिलेंगी।
  • सिंगल टॉप-स्पेक 350एच वेरिएंट में पेश करने की तैयारी में कंपनी लगी हुई है।
  • 48 इंच की स्क्रीन,
  • रिक्लाइनर सीटें,
  • 23-स्पीकर सराउंड-साउंड सीयूपी,
  • सेकेंड रो के लिए फुटरेस्ट,
  • एंबियंट लाइटिंग सिस्टम
  • एक एडीएएस तकनीक को भी शामिल किया गया है।
  • इसे 2.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन से लैस किया गया है।
  • सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 190bhp का पावर आउटपुट और 240Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

2. किआ सोनेट फेसलिफ्ट

‘kia sonet facelift ‘

कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ को इस साल के अंत तक यानि  15 दिसंबर, 2023 को सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक इसका इंतजार काफी पहले से ही कर रहे थे। इसमें क्या कुछ खास होगा इस पर नजर डाल लेते हैं।

‘kia sonet facelift ‘

क्या कुछ होगा खास

‘kia sonet facelift ‘

  • 2024 किआ सोनेट में कॉस्मेटिक डिजाइन में बदलाव किया गया है।
  • इसमें आपको फीचर लोडेड केबिन मिलेगा।
  • मौजूदा पावरट्रेन ऑप्शन ही इसमें मिलेगा।
  • इसमें ADAS तकनीक को भी रखा गया है।
  • 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट को 3 इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया जा रहा है। जिसमें एक 82bhp, 1.2-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल, एक 118bhp, 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और एक 115bhp, 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन रहेंगे।
  • इसमें 5-स्पीड मैनुअल,
  • 6-स्पीड मैनुअल,
  • 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन),
  • 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक
  • 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक (DCT) का ऑप्शन दिया जाएगा।

Also Read: