India News(इंडिया न्यूज), Charging iPhone 15 with android charger: 22 सितंबर से ही भारत में iPhone 15 सीरीज की सेल शुरु हो चुकी है। नई सीरीज में बहुत से बदलाव किए गए हैं। जिसके तहत आपको उसमें एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से iPhone 15 सीरीज मे एंड्रॉयड वाला चार्जिंग पोर्ट से लैस किया गया है। इस बीच यूजर्स के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या एंड्रॉइड फोन के चार्जर से नए iPhone को चार्ज किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

जवाब..

जानें कि  iPhone 15 सीरीज को एंड्रॉइड चार्जर से भी आप चार्ज कर सकते हैं। जिसके अनुसार एडाप्टर या केबल कितने भी वॉट की हो, iPhone 15 और 15 Plus को केवल 20 वॉट या इससे कम पर ही चार्ज किया जा सकता है। वहीं iPhone 15 Pro और Pro Max को 27 से 29 वॉट की स्पीड से चार्ज किया जा सकता है।

सलाह…

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि iPhone 15 और 15 Plus 20 वॉट के एडाप्टर से यूजर्स 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकते हैं। iPhone 15 सीरीज के बैटरी को लेकर एप्पल ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Also Read:-