India News (इंडिया न्यूज़), Google, नई दिल्ली: यह तो सभी जानते हैं कि गूगल की स्पेलिंग Google है। लेकिन आपने गूगल पेज पर दस O वाले गूगल स्पेलिंग को जरूर देखा होगा। यदि नहीं देखा तो आप गूगल पर कुछ सर्च करें। इसके बाद रिजल्ट पेज के बिल्कुल एंड में जाने पर आपको Goooooooooogle नजर आएगा।
ये है Goooooooooogle का मतलब
दरअसल गूगल पेज नंबर को दर्शाने के लिए इतनी लंबी स्पेलिंग लिखता है। हर O का मतलब एक पेज से है। यानी आप सर्च क्वेरी को 10 पेज तक देख सकते हैं। आप जैसे ही किसी O पर क्लिक करेंगे तो नंबर के हिसाब से वह पेज खुल जाएगा।
गलती से रजिस्टर हुई Google स्पेलिंग
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन का नाम पहले Backrub रखा जाना था। इसके बाद Google की स्पेलिंग भी यह नहीं होनी थी। गूगल की सही स्पेलिंग Googol है। एक टाइपिंग एरर के कारण इसका नाम Google के रूप में रजिस्टर हो गया था।
कब हुई गूगल की शुरुआत?
गूगल की शुरुआत अमेरिकी कंप्यूटर साइंटिस्ट लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने 4 सितंबर 1998 को की थी। उस समय ये दोनों कैलिफॉर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी विद्यार्थी थे।
यह भी पढ़ें-
- लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा पंच ईवी, मिल सकती है 300 किमी की रेंज
- टॉयलेट में यूज करते हैं स्मार्टफोन तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं